15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोमनाथ महादेव मंदिर में आरती में यात्रियों का प्रवेश रहेगा बंद

गुजरात के लोगों का श्रावण माह कल से सांस्कृतिक व आध्यात्मिक कार्यक्रम नहीं होंगे, दर्शन के लिए पास लेना रहेगा अनिवार्य मास्क नहीं तो दर्शन नहीं, कोरोना संबंधी गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर दंडनीय कार्रवाई

3 min read
Google source verification
सोमनाथ महादेव मंदिर में आरती में यात्रियों का प्रवेश रहेगा बंद

सोमनाथ महादेव मंदिर

प्रभास पाटण/वेरावल. गिर सोमनाथ जिले में अरब सागर के प्रभास पाटण-सोमनाथ में स्थित प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर में इस वर्ष गुजरात के लोगों के श्रावण माह में वैश्विक महामारी कोरोना के संबंध में सरकार की गाइडलाइन को सख्ती से लागू किया जाएगा।
सोमवार से शुरू हो रहे श्रावण माह के उत्सव के दौरान आरती में यात्रियों का प्रवेश बंद रहेगा, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक कार्यक्रम नहीं होंगे। दर्शन के लिए पास लेना अनिवार्य रहेगा। मास्क नहीं दर्शन नहीं और कोरोना संबंधी गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर प्रशासन की ओर से दंडनीय कार्रवाई की जाएगी।
सोमनाथ महादेव के सानिध्य में श्रावण उत्सव 9 अगस्त सोमवार श्रावण सुद एकम से शुरू होगा और आगामी 6 सितंबर सोमवार श्रावण वद अमावस्या को समाप्त होगा। ऑनलाइन प्रवेश पास के लिए पंजीकरण, पूजा विधियों में महामृत्युंजय मंत्रजाप सहित पूजा अनुष्ठान, यज्ञ, ध्वजारोहण, श्रृंगार दर्शन पूजा, सवा लाख बिल्वपूजा, पूजा विधियों के लिए सोमनाथ ट्रस्ट की वेबसाइट पर पंजीकरण करवाया जा सकेगा।
सोमनाथ ट्रस्ट के महा प्रबंधक विजयसिंह चावड़ा के अनुसार ट्रस्ट के ट्रस्टी सचिव प्रवीण के. लहेरी व ट्रस्टी जे.डी. परमार के मार्गदर्शन में श्रावण माह के दौरान समग्र व्यवस्था व आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। ऑनलाइन पूजा विधि के लिए पंजीकरण कराने वालों को जूम एप के माध्यम से घर पर पूजा विधि का ई-संकल्प करवाया जाएगा।
सागरदर्शन, लीलावती, माहेश्वरी गेस्ट हाउस के कमरे भी ट्रस्ट की वेबसाइट से ऑनलाइन बुक किए जा सकेंगे। भक्तों को कोरोना वैश्विक महामारी के संबंध में सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दर्शन के लिए आने की अपील सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से की गई है।
दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने, शरीर का तापमान मपवाने, मंदिर की रेलिंग को नहीं छूने, बेवजह खड़े नहीं होने, दर्शन लाइन में चलते रहने, दर्शन के बाद मंदिर परिसर में कहीं भी नहीं रुकने की भी अपील ट्रस्ट की ओर से की गई है।

देश-विदेश से आने वाले भक्त अग्रिम रूप से करवा सकेंगे पंजीकरण

श्रावणमाह के दौरान देश-विदेश से आने वाले भक्त ट्रस्ट की वेबसाइट से अग्रिम रूप से दर्शन के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। बाहर से आने वाले यात्रियों से ट्रस्ट की वेबसाइट के लिंक के माध्यम से दर्शन के लिए स्लॉट (समय) बुक करवाकर तय समय से पहले पहुंचकर दर्शन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
श्रावण माह के दौरान भक्त सोशल मीडिया के माध्यम से सुर आराधना-सत्संग के साथ दर्शन और आरती सहित कार्यक्रमों का लाभ ले सकेंगे। ट्रस्ट के सोशल मीडिया एप व साइटों के अलावा मोबाइल एप्लिकेशन को ट्रस्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध कराने के लिए मंदिर की आईटी टीम की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है।

रोजाना होगा विशिष्ट श्रृंगार

श्रावण माह के दौरान भगवान सोमनाथ महादेव को विशिष्ट श्रृंगार से सजाया जाएगा। इनके लिए भक्त निर्धारित न्योछावर देकर मेजबान होने का लाभ ले सकेंगे। श्रावण माह के दौरान महामृत्युंजय यज्ञ में होम कर यात्री लाभ उठा सकेंगे।
श्रावण माह में सोमनाथ महादेव को सोने का अभिषेक परियोजना के तहत सोमनाथ मंदिर पर 1457 छोटे-बड़े-मध्यम कलश को स्वर्ण मंडित करने का भी लाभ भक्त ले सकेंगे। ट्रस्ट के भालकतीर्थ, गीता मंदिर, गोलोकधाम में श्रवण माह में विशेष हिंडोला दर्शन का आयोजन किया गया है। इनके लिए भक्त निर्धारित न्योछावर देकर मेजबान होने का लाभ ले सकेंगे।

बुजुर्गों, दिव्यांगों के लिए वाहन की विशेष व्यवस्था

ट्रस्ट की ओर से बुजुर्गों, दिव्यांगों के लिए पार्किंग स्थल से सोमनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए नि:शुल्क वाहन की विशेष व्यवस्था की जा रही है। ऐसे यात्री व्हीलचेयर, ई-रिक्शा, हेल्पडेस्क आदि सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। श्रावण माह में यात्रियों की संख्या बढऩे के मद्देनजर विशेष प्रसाद, पूजा विधि, कपड़ा-जूताघर की विशेष व्यवस्था की जा रही है। श्रावण माह के दौरान एक स्वागत कक्ष से यात्रियों को निरंतर सहायता और मार्गदर्शन मिलेगा।
ट्रस्ट, वेरावल-प्रभास पाटण नगर पालिका, यात्राधाम विकास बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में श्रावण माह में रात्रि सफाई की व्यवस्था की जाएगी। स्वच्छता बनाए रखने के लिए कूड़े को कूड़ेदान में उचित स्थान पर डालने की अपील यात्रियों से की गई है।

दर्शन का समय

सोमवार और त्योहार के दिन सोमनाथ मंदिर सवेरे 4 से 6.30 बजे तक, 7.30 से 11.30, दोपहर 12.30 से शाम 6.30, शाम 7.30 से रात 10 बजे तक खुलेगा। अन्य दिनों में सवेरे 5.30 से 6.30 बजे तक, 7.30 से 11.30, दोपहर 12.30 से शाम 6.30, शाम 7.30 से रात 10 बजे तक खुलेगा।