
गुजरात विवि को डॉ नीरजा गुप्ता के रूप में मिली पहली महिला कुलपति
Ahmedabad. गुजरात विश्वविद्यालय (जीयू) को अपनी स्थापना के 73 सालों के बाद डॉ.नीरजा अरुण गुप्ता के रूप में पहली महिला कुलपति मिली हैं। गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को जीयू के नए कुलपति के रूप में डॉ.नीरजा गुप्ता की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी। पद संभालने के तीन साल या फिर 65 वर्ष की आयु तक वे जीयू में कुलपति पद पर रहेंगी। वे मौजूदा कुलपति प्रो.हिमांशु पंड्या का स्थान लेंगी जिनका शुक्रवार को कार्यकाल पूरा हो गया। वे वर्ष 2017 से लगातार दो टर्म तक जीयू के कुलपति रहे।
डॉ. गुप्ता वर्ष 2021 में मध्य प्रदेश के सांची विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त की गई थीं। जीयू में कुलपति के रूप में नियुक्ति के चलते उन्होंने शुक्रवार को ही सांची विवि के कुलपति पद से इस्तीफा सौंप दिया।भवन्स कॉलेज में रह चुकीं हैं प्रोफेसर
सांची विवि में कुलपति बनने से पूर्व वे अहमदाबाद में स्थित भवन्स कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में 1998 से प्रोफेसर व प्रिंसिपल के रूप में सेवारत रहीं। वर्ष 2006 से 2012 तक जीयू के स्टडी एब्रोड प्रोग्राम की सलाहकार रह चुकी डॉ गुप्ता ने मेरठ विश्वविद्यालय से 1992 में पीएचडी की। वे जीयू की सीनेट मैम्बर भी रह चुकी हैं।
आठ भाषाओं की जानकार
हिंदी, संस्कृत, गुजराती, मराठी, असम, उर्दू के साथ प्राकृत और अंग्रेजी भाषा की जानकार हैं। अकादमिक कार्यक्रमों के तहत 42 देशों की यात्राएं कर चुकी हैं। देश-विदेश के 15 से ज्यादा विवि से किसी न किसी रूप में जुड़ी हैं।
Published on:
30 Jun 2023 11:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
