22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉ ओमप्रकाश ने राजकोट जिला कलक्टर का संभाला पदभार

राजस्थान के बाड़मेर जिले के होड़ गांव के हैं मूल निवासी राजकोट, राजकोट के 51वें जिला कलक्टर सह जिला मजिस्ट्रेट के रूप में सोमवार को डॉ. ओमप्रकाश ने कार्यभार संभाला। 2016 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश राजस्थान के बाड़मेर जिले के होड़ गांव के मूल निवासी हैं। उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की है। इससे […]

less than 1 minute read
Google source verification

राजस्थान के बाड़मेर जिले के होड़ गांव के हैं मूल निवासी

राजकोट, राजकोट के 51वें जिला कलक्टर सह जिला मजिस्ट्रेट के रूप में सोमवार को डॉ. ओमप्रकाश ने कार्यभार संभाला।

2016 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश राजस्थान के बाड़मेर जिले के होड़ गांव के मूल निवासी हैं। उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की है। इससे पहले, वे जूनागढ़ मनपा के आयुक्त के पद पर कार्यरत रहे।
उन्होंने अहमदाबाद मनपा में उपायुक्त के पद पर डेढ़ वर्ष और मेहसाणा जिला विकास अधिकारी पद पर ढाई वर्ष तक सेवा दी। वे राजकोट ग्रामीण के प्रांत अधिकारी के पद पर 8 अक्टूबर 2018 से 17 दिसंबर 2019 तक कार्यरत रहे। साथ ही राजकोट जिले में उप कलक्टर का प्रभार भी उन्होंने संभाला। वे गिर सोमनाथ जिले में प्रोबेशनरी आईएएस के रूप में भी रह चुके हैं।

वंचितों, गरीबों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने को प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के वंचितों और गरीबों तक सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंचे, यह प्राथमिकता होगी। गरीब लोगों को यह विश्वास होना चाहिए कि सरकार और जिला प्रशासन उनके लिए काम कर रहा है। राजकोट में पहले कार्यरत रहने के कारण यह अनुभव जिले के विकास और प्रशासनिक कार्यों में बहुत उपयोगी होगा।

विभिन्न क्षेत्रों के विकास पर रहेगा जोर

उन्होंने कहा कि राजकोट जिले में सभी क्षेत्रों में बहुत संभावनाएं हैं। स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ-साथ जिले की जरूरतों को ध्यान में रखकर विभिन्न क्षेत्रों के विकास पर जोर दिया जाएगा। इस अवसर पर निवासी अतिरिक्त कलक्टर ए.के. गौतम, शहर प्रांत-1 अधिकारी चांदनी परमार, प्रोबेशनरी आईएएस वृषाली कांबले आदि ने कलक्टर का स्वागत किया। राजकोट क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त सूचना निदेशक मितेश मोडासिया ने भी कलक्टर से मुलाकात की।