
जोधपुर में कोरोना का फिर धमाका, 75 नए आए पॉजिटिव
अहमदाबाद. शहर के सिविल अस्पताल कैंपस के बी.जे. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. प्रणय शाह एवं उनकी पत्नी को भी कोरोना का संक्रमण लगा है। शनिवार से उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिससे कॉलेज में अब डीन का कार्यभार डॉ. जयेश सचदे को सौंपा गया है। पूर्व में सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक भी होम क्वारेंटाइन हो चुके हैं। उनके पुत्र को कोरोना का संक्रमण लगा था।
इन्चार्ज डीन डॉ. जयेश सचदे ने बताया कि डॉ. प्रणय शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा उनकी पत्नी को भी कोरोना का संक्रमण लगा है। जिससे उन्हें होम आइसोलेशन किया गया है। गौरतलब है कि पूर्व में सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीएस राठौड के पुत्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से वे भी होम क्वारेंटाइन हुए थे। उनकी जगह पर डॉ. जयप्रकाश मोदी को चिकित्सा अधीक्षक का काम सौंपा गया था। इसके अलावा कैंपस में ही स्थित कैंसर अस्पताल के भी सौ से अधिक चिकित्सा कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।
Published on:
13 Jun 2020 10:30 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
