
दुपहिया वाहन फिसलने से चालक घायल
आणंद. शहर के भालेज मार्ग पर भालेज ओवरब्रिज से पायोनियर चौकड़ी तक 200 मीटर मार्ग पर मंगलवार सुबह किसी वाहन से ऑयल का रिसाव होने की वजह से पूरे मार्ग ऑयल फैल गया। सड़क चिकनी होने की वजह से वहां से सुबह-सुबह जा रहे एक के बाद एक करीब तीस से Óयादा दुपहिया वाहन फिसलने से चालक घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने सड़क पर मिट्टी डाली।
जानकारी के अनुसार सुबह इस मार्ग पर ऑयल का बैरल भरकर जा रहे टैंपो में से किसी बैरेल के ऑयल का रिसाव होने से सड़क पर दो सौ मीटर तक ऑयल फैल गया। देखते ही देखते मात्र कुछ ही मिनट में तीस से Óयादा दुपहिया वाहनों के फिसलने से इनके चालक घायल हो गए। घटना को देखते ही देखते मौके पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और वाहन चालकों को आसपास के अस्पतालों में ले गए। मौके पर मौजूद लोगों ने सड़क पर मिट्टी डाली।
Published on:
22 Oct 2019 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
