राजकोट. रेल संरक्षा (सेफ्टी) में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजकोट मंडल के 2 कर्मचारियों को राजकोट मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अश्वनी कुमार ने सम्मानित किया।राजकोट मंडल के यातायात एवं बिजली (कर्षण) विभाग के कर्मचारियों को यह अवार्ड अप्रेल और मई महीने में रेल संरक्षा में बेहतरीन कार्य के लिए दिया गया है।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में हापा मुख्यालय के ट्रेन मैनेजर अरविंद कुमार जाडेजा और राजकोट मुख्यालय के मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट फ्रांसिस एल शामिल हैं।
इन रेलकर्मियों ने ब्रेक सिलेंडर रॉड के लटके हुए हिस्से को देखकर गाड़ी को तुरंत रुकवा दिया तथा गेट पर असामान्य घटना की स्थिति में त्वरित कार्यवाई की।
इस अवसर पर राजकोट के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आर सी मीणा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता और वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (कर्षण) मीठालाल मीना उपस्थित थे।
Published on:
23 Jun 2025 10:40 pm