28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद मंडल के 6 रेल कर्मचारियों को डीआरएम ने किया सम्मानित

अप्रत्याशित घटना और संभावित क्षति से बचाया  

less than 1 minute read
Google source verification
अहमदाबाद मंडल के 6 रेल कर्मचारियों को डीआरएम ने किया सम्मानित

अहमदाबाद मंडल के 6 रेल कर्मचारियों को डीआरएम ने किया सम्मानित

अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुधीर कुमार शर्मा ने मंडल के 6 रेलकर्मियों को सुरक्षित ट्रेन परिचालन में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए सम्मानित किया।

इन रेलकर्मियों को ड्यूटी के दौरान उनकी सजगता एवं सतर्कता के कारण अप्रिय घटनाओं को रोकने में उनके योगदान के लिए प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी राकेश कुमार खराड़ी ने बताया कि मुंद्रा पोर्ट के पॉइंट्स मेन मनोहर राम, गांधीधाम के ट्रेन मैनेजर दीपक कुमार सिंह, लवकेश मीना, गोराघुमा के स्टेशन मास्टर निर्भय कुमार शर्मा, जकसी के स्टेशन मास्टर राजेंद्र प्रसाद, चांदलोडिया के पॉइंट्स मेन मंजूर आलम को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इन सभी कर्मचारियों ने रेल संरक्षा में त्रुटि पाए जाने पर तुरंत उचित कार्रवाई कर अप्रत्याशित घटना और संभावित क्षति से बचाया है। मंडल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा ने इन सजग सरंक्षा रेल प्रहरी की सराहना की। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सरंक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है एवं जब रेलकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान सजगता और सतर्कता से काम करते हैं तो हमें सेफ ट्रेन वर्किंग में मदद मिलती है।