
Gujarat Hindi : ड्रोन कैमरे से 15 लाख की बिजली चोरी पकड़ी
गांधीधाम/राजकोट. गुजरात में सरकारी बिजली आपूर्ति कंपनी ने नया प्रयोग करते हुए ड्रोन कैमरे से जांच के दौरान कच्छ जिले के आदिपुर में 15 लाख की बिजली चोरी पकड़ी। बिजली चोरी के बाद पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (पीजीवीसीएल) ने संंबंधित उपभोक्ताओं को बिल भी जारी किए हैं। पीजीवीसीएल के आदिपुर सब डिवीजन में नमक उत्पादकों पर 4-5 दिन से ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। इस दौरान ट्रांसफार्मर में पीवीसी पाइप व सील लगाकर उसमें छेड़छाड़ नहीं करने के निर्देश दिए गए थे। आदिपुर सब डिवीजन के तहत नमक उत्पादन क्षेत्र में गत वर्ष दिसम्बर में बिजली के कनेक्शन दिए गए थे। ड्रोन से निगरानी के तहत 11 उत्पादकों की जांच में से 8 स्थानों पर निगरानी व जांच के दौरान पीवीसी पाइप में छेड़छाड़ कर बिजली चुराने का खुलासा हुआ। इन 8 उपभोक्ताओं को 15 लाख की बिजली चोरी समेत अन्य 33 लाख रुपए मिलाकर कुल 48 लाख रुपए के बिल जारी किए गए।
होली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
आणंद. आणंद शहर समेत जिले में गुरुवार व शुक्रवार को होली-धुलेटी के त्योहार को लेकर शहर की शंति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक की गई। इसमें सभी समाज के अग्रणियों समेत पुलिस प्रशासन से प्रतिनिधि शामिल रहे। आणंद शहर पीआई वाई वाई चौहाण ने होली-धुलेटी त्योहार को सभी के साथ मिलकर आनंद और उल्लास के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि छोटी बातों पर दो समाज या संप्रदाय, धर्म के बीच मतभेद नहीं होना चाहिए। स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले रंगों से दूर रहते हुए प्राकृतिक होली को बढ़ावा देने को कहा। इस अवसर पर आणंद नगर पालिका के कारोबारी अध्यक्ष सचिन पटेल, आणंद शहर भाजपा प्रमुख मयूर पटेल समेत मुस्लिम समाज के कई प्रतिनिधि शामिल हुए।
Published on:
17 Mar 2022 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
