22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारी बारिश के चलते अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा, खेड़ा, आणंद में बंद रहेंगे स्कूल

राज्यभर में मंगलवार को भारी बारिश के चलते प्राइमरी स्कूल बंद रहे। कई जगह माध्यमिक-उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में भी अवकाश घोषित किया गया।

2 min read
Google source verification

अहमदाबाद में बारिश के चलते हाटकेश्वर में जल जमाव।

गुजरात में दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते मंगलवार को राज्यभर में प्राइमरी स्कूल बंद रहे। मौसम विभाग ने आगामी दो दिन राज्य के कई इलाकों भारी बारिश की चेतावनी दी है। ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारियों ने वडोदरा , अहमदाबाद, गांधीनगर, खेड़ा, आणंद , कच्छ, अरवल्ली, जूनागढ़ में बुधवार को भी प्राइमरी, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

राज्य में सोमवार को हुई भारी बारिश और मंगलवार को भी अति भारी बारिश के चलते गुजरात सरकार ने राज्यभर में प्राइमरी स्कूलों में अवकाश घोषित किया था। माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूल व कॉलेजों में स्थानीय स्थिति के अनुसार छुट्टी देने के निर्देश दिए थे। ऐसे में मंगलवार को प्राइमरी स्कूल बंद रहे, कई जिलों में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में भी छुट्टी रखी गई।

विश्वामित्री का स्तर बढ़ने से स्कूलों में छुट्टी

मंगलवार को वडोदरा जिले में हुई भारी बारिश के चलते विश्वामित्री नदी का जल स्तर बढ़ गया है। नर्मदा बांध का जल स्तर बढ़ने और पानी छोड़े जाने से भी नदी का जल स्तर बढ़ा है। मौसम विभाग ने 28 अगस्त को भी जिले में भारी बारिश की आशंका जताई है। उसे देखते हुए वडोदरा जिला शिक्षा अधिकारी आर आर व्यास ने जिले के सभी प्राइमरी, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है।

अहमदाबाद में जल जमाव की स्थिति के बीच बंद अवकाश

अहमदाबाद शहर में भी बीते 36 घंटों में साढ़े सात इंच बारिश होने के चलते कई निचले इलाकों में जल जमाव की स्थिति है। बुधवार को भी अहमदाबाद शहर में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है। इसे देखते हुए अहमदाबाद शहर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) आर एम चौधरी ने शहर की सभी प्राइमरी, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के संचालक व प्राचार्य को स्कूलों में अवकाश रखने के निर्देश दिए हैं।

उधर आणंद जिले में भी बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को जिले के सभी प्राइमरी, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में सतर्कता के चलते अवकाश घोषित किया है। स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे बच्चों-अभिभावकों को संदेश दें कि वे बुधवार को स्कूल ना आएं।

खेड़ा में आज आंगनबाड़ी, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी

खेड़ा जिले में भी मौसम विभाग ने बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है। ऐसे में जिला कलक्टर ने बुधवार को जिले की सभी आंगनबाड़ी, स्कूल, कॉलेज, आईटीआई में शैक्षणिक कार्य बंद रखने का निर्देश जारी किया है।