19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: नवरात्र शुरू, दुर्गा पूजा के लिए भी सजने लगे पांडाल

-साबरमती, चांदखेडा, आंबली, एयरपोर्ट पर दिया जा रहा है अंतिम रूप

2 min read
Google source verification
Ahmedabad: नवरात्र शुरू, दुर्गा पूजा के लिए भी सजने लगे पांडाल

Ahmedabad: नवरात्र शुरू, दुर्गा पूजा के लिए भी सजने लगे पांडाल

Ahmedabad. शारदीय नवरात्रि के रविवार से शुरू होने पर गुजरात में एक ओर गरबा की जगह-जगह धूम मची है। दूसरी खोखरा और नागरवेल इलाके में रामलीला का भी मंचन हो रहा है। इस बीच अहमदाबाद में बंगाली संस्कृति की भी झलक देखने को मिलेगी। शहर में पांच जगहों पर इस साल दुर्गा पूजा के बड़े आयोजन हो रहे हैं। जिसमें हजारों की संख्या में लोग दर्शन को पहुंचेंगे। शहर के एयरपोर्ट कम्युनिटी हॉल, साबरमती रेलवे कोलोनी, चांदखेड़ा ओएनजीसी अवनी भवन के सामने और आंबली में दुर्गा पूजा की तैयारी के लिए पांडाल सजाए जा रहे हैं। इसके अलावा घाटलोडिया में भी इस साल दुर्गा पूजा हो रही है।

एयरपोर्ट पर 18 से शुरू होगी दुर्गा पूजा

सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति अहमदाबाद एयरपोर्ट के अध्यक्ष सुब्रत सरकार व समिति के उपाध्यक्ष ए के पंडित ने बताया कि समिति की ओर से इस साल 26 वीं दुर्गा पूजा आयोजित की जा रही है। एयरपोर्ट कम्युनिटी हॉल में इस साल दुर्गा पूजा आयोजित की जा रही है। गत वर्ष 25वां साल था जिससे हॉल के बाहर संसद भवन की थीम पर पांडाल सजाया था। 18 अक्टूबर से दुर्गा पूजा का शुभारंभ होगा। विजयादशमी तक पूजा-अर्चना की जाएगी।

साबरमती पांडाल में ‘मंदिर’ की झांकी

साबरमती बंगाली चेरिटेबल ट्रस्ट संचालित साबरमती दुर्गोत्सव समिति की ओर से साबरमती रेलवे कोलोनी फुटबॉल मैदान पर इस वर्ष 52 वीं दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। बांस से बनने वाले पांडाल की जगह इस साल भी लोहे का पांडाल बनाया गया है। पांडाल को बारिश के पानी से सुरक्षित रखने का भी इंतजाम किया है। समिति के कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी बताया कि पांडाल को भारतीय मंदिर का लुक दिया है। 20 से 24 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा आयोजित होगी।

चांदखेड़ा में 20 से होगी शुरुआत

चांदखेड़ा बंगाल कल्चरल एसोसिएशन की ओर से इस वर्ष 34 वीं दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। अवनी भवन के सामने स्थित पूजा स्थल पर इसके लिए पांडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अभी यहां मूर्तियां स्थापित नहीं की हैं। पूजा 20 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी।

आंबली में 86वीं दुर्गा पूजा

बंगाल कल्चरल एसोसिएशन अहमदाबाद की ओर से राजपथ क्लब से एसपी रिंग रोड जाने वाले मार्ग पर आंबली में कालीबारी दुर्गा पूजा 86वें साल आयोजित की जाएगी। 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली पूजा 24अक्टूबर तक चलेगी। इसके लिए पांडाल को सजा दिया गया है।

घाटलोडिया में पहली बार होगा आयोजन

बिहार कल्चरल एसोसिएशन अहमदाबाद की ओर से घाटलोडिया में सत्यनारायण मंदिर में इस साल पहली बार दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि शुरू होने से यहां रविवार से ही पूजा शुरू हुई है। दुर्गा पूजा 20 तारीख षष्ठी से विधिवत रूप से शुरू होगी।

इस दिन होगी यह पूजा

ज्यादातर जगहों पर दुर्गा पूजा के तहत 20 अक्टूबर को महाषष्ठी, 21 अक्टूबर को महा सप्तमी, 22 अक्टूबर को महाअष्टमी, 23 को महा नवमी पूजा होगी। 24 अक्टूबर को विजयादशमी महोत्सव (प्रतिमा विसर्जन) मनाया जाएगा। इस दौरान सभी जगहों पर हर दिन सुबह-शाम पूजा-अर्चना, महाभोग लगाया जाएगा। महा प्रसाद वितरण किया जाएगा।