
ग्यारह हजार दीपों से जगमगाया द्वारकाधीश मंदिर परिसर
जामनगर. देश के पवित्र यात्राधाम द्वारका में गोपाष्टमी और कार्तिक मास पर्व को लेकर को द्वारकाधीश मंदिर परिसर में सोमवार रात को शारदापीठ की ओर से ग्यारह हजार दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव दर्शन का आयोजन किया गया। इससे पूरा मंदिर परिसर दीपकों से जगमगा उठा। इसके दर्शन के लिए काफी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।
भगवान द्वारकाधीश मंदिर परिसर में दंडी स्वामी गोविंदानंद और नारायणनंद के मार्गदर्शन में द्वारका शहर के विभिन्न विद्यालयों के बालकों के सहयोग से ग्यारह हजार दीप प्रज्वलित किए गए। कपिलभाई महेश्वर, आनंदभाई पुजारी तथा चन्द्रकांत भट्ट की देखरेख में भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप के दर्शन, गोपाष्टमी के महात्म्य को दर्शाते हुए श्रीकृष्ण की गौशाला, मंदिर शिखर की कृतियों की रचना दीपमाला से की गई। इस अलौकिक दर्शन का लाभ भक्तों ने लिया।मंदिर परिसर को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। मंदिर परिसर में इस दृश्य को देखने के लिए गुजरात के विभिन्न जिलों के अलावा अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु पहुंचे थे।
Published on:
05 Nov 2019 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
