
Earthquake: गुजरात में भूकंप का केन्द्र बिन्दू कच्छ जिले में भचाऊ के निकट, भूकंप की तीव्रता 5.3
अहमदाबाद. कोरोना वायरस के डर के साए में रह रहे गुजरात के लोग रविवार रात करीब सवा आठ बजे भूकंप के झटकों से सहम गए। राज्य के अहमदाबाद, राजकोट, भुज, मोरबी सहित राज्य के कई शहरों समेत अधिकांश भागों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र बिन्दू कच्छ जिले में भचाऊ से 13 किलोमीटर उत्तर में दर्ज किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 आंकी गई। वर्ष 2001 में आए विनाशक भूकंप के दौरान भी केन्द्र बिन्दू भी कच्छ जिले के भचाऊ के इर्द गिर्द ही था।
झटकों से दहशत में आए लोग घरों से बाहर निकले
राज्य के कच्छ, सौराष्ट्र, उत्तर गुजरात एवं मध्यगुजरात मं रविवार रात 8.13 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। करीब चार सेकेण्ड तक आए भूकंप से लोग इस कदर दहशत में देखे गए कि वे घरों से बाहर निकल गए। भूकंप का केन्द्र बिन्दू कच्छ के भचाऊ से उत्तर में 13 किलोमीटर दूर जमीन में दस किलोमीटर गहराई में बताया जा रहा है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक भूकंप के कारण जानमाल का नुकसान होने की खबर नहीं है।
Published on:
14 Jun 2020 10:47 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
