18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat School : जर्जर हालत में है खेड़ा जिले का सूईगाम प्राथमिक स्कूल

स्कूल की छत के टूटे प्लास्टर से हो सकती है बड़ी दुर्घटना ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

2 min read
Google source verification
Gujarat School : जर्जर हालत में है खेड़ा जिले का सूईगाम प्राथमिक स्कूल

Gujarat School : जर्जर हालत में है खेड़ा जिले का सूईगाम प्राथमिक स्कूल

डाकोर. खेड़ा जिले की ठासरा तहसील के सूईगाम स्थित प्राथमिक स्कूल की जर्जर हालत ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। स्कूल की छत की सीमेंट जगह-जगह से हटने के कारण जंग लगा लोहे का सरिया बाहर आ चुका है। किसी दिन यदि स्लैब गिर गया तो बड़ी घटना हो सकती है, जिसमें बच्चों की जान भी जा सकती है। स्कूल में कक्षा 1 से 8 के 300 विद्यार्थी इसमें पढ़ते हैं।


जानकारी के अनुसार स्कूलों की दशा सुधारने की मुहिम के बीच ठासरा तहसील के सूईगाम का यह प्राथमिक विद्यालय अपवाद बना हुआ है। यहां स्कूल में बुनियादी सुविधाओं का भी टोटा है। पिछले पांच वर्ष से अधिक समय से इस स्कूल की दशा-बेदशा है।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में कई बार ठासरा तहसील पंचायत, नडियाद जिला पंचायत समेत उच्चाधिकारियों से मांग की है। इसके बाद भी इसके जर्जर हालत पर किसी को तरस तक नहीं आई है। छोटे-छोटे बच्चे इस स्कूल में भय के बीच पढ़ाई करने को विवश हुए हैं।

निवासियों का कहना है कि कल होकर यदि कोई बड़ी घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा, प्रशासन या स्कूल प्रबंधन? सूईगाम के निवासियों ने बताया कि उनके बच्चे इस खतरनाक परिस्थिति के बीच पढ़ाई कर रहे हैं। यदि समय रहते इस स्कूल की मरम्मत नहीं होती है तो वे आंदोलन करेंगे।

56 विद्या सहायकों के 5 साल होने पर पूरे वेतन का आदेश जारी
आणंद ञ्च पत्रिका. आणंद जिला पंचायत के अधीन प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत 54 ओर नगर शिक्षा समिति, आणंद के 2 विद्या सहायकों के 5 वर्ष पूरा होने पर सर्किट हाउस में आयोजित समारोह में पूरा वेतन देने की घोषणा की गई।
इस संबंध में जिला पंचायत प्रमुख हंसा परमार के हाथों इन सभी शिक्षकों का आदेश पत्र जारी किया गया। इसमें आणंद तहसील के 3, उमरेठा के 10, बोरसद के 16, आंकलाव के 3, पेटलाद के 4, सोजित्रा के 5, खंभात के 10 और तारापुर तहसील के 3 विद्या सहायक शमिल हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रमुख हंसा परमार ने सभी शिक्षकों को शुभकामना देते हुए कहा कि गांवों के बच्चों को संस्कार के साथ अच्छी शिक्षा वे दें, जिससे उनके भविष्य निर्माण में उनकी भूमिका दिखाई दे। बालक बड़े होकर शिक्षक, चिकित्सक या इंजीनियर बन कर श्रेष्ठ भारत के निर्माण में योगदान दे। आयोजन में जिला शिक्षा समिति की अध्यक्ष पिंकी ठाकोर, जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी निवेदिता चौधरी, नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत पटेल आदि मौजूद रहे।