अहमदाबाद

फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाली इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंंगी

केन्द्रीय गृहमंत्री शाह व मुख्यमंत्री रूपाणी करेंगे लोकार्पण, देश का पहला ऑटोमेटिक बैटरी स्वैप स्टेशन राणिप में

less than 1 minute read
फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाली इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंंगी

अहमदाबाद. अहमदाबाद की सड़कों पर स्वैप एवं फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाली इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी गुरुवार को इन इलेक्ट्रिक बसों का लोकार्पण किया जाएगा। भारत का सबसे पहला पूर्णत: ऑटोमेटिक बैटरी स्वैप स्टेशन राणिप में तैयार किया गया है।
अहमदाबाद जनमार्ग लिमिटेड कीओर से बीआरटीएस के यात्रियों के लिए प्रदूषणरहित सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध कराने के लिए स्वैप और फास्ट टेक्नोलॉजी वाली इलेक्ट्रीक बसें चलाई जाएंगी।
इन बसों की क्षमता 50 यात्रियों की है, जो वातानुकूलित बसें हैं। इलेक्ट्रिक बसें होने से हवा और आवाज के प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और एयर सस्पेंशन वाली वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों में यात्री आरामदायक सफर कर सकेंगे। इन बसों में सुरक्षा के लिए ऑटोमेटिक फायर डिटेक्शन एंड सप्रेशन सिस्टम होगा, जिसमें बैटरी से आग लगने के कारण होने वाले हादसों को टाला जा सकेगा। साथ ही ऑटोमेटिक डोर सेंसर होने से यदि बसों के दरवाजे खुले होंगे तो बस नहीं चलेगी। इससे यात्रियों की ये बसें सुरक्षित होंगी। पचास बसों में से 18 बसों में स्वैप टेक्नोलाजी अपनाई जाएगी, जो भारतभर में पहलीबार इस्तेमाल की जाएगी।
स्वैप टेक्नोलॉजी वाली बसों में एक बार स्वैप करने से 40 किलोमीटर तक सफर किया जा सकेगा। वहीं अन्य 32 बसों में फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी अपनाई जाएगी। एक बार चार्ज होने पर ये बसे 200 किलोमीटर तक दौड़ेंगी। इसके अलावा रोबोटिक आम से सुसज्जित स्वैप स्टेशन सिर्फ तीन से 4 मिनट में ऑटोमेटिक बैटरी स्वैपिंग कर सकेंगे। संपूर्ण ऑटोमेटिक स्वैप स्टेशन से एक साथ 12 बैटरी चार्ज हो सकेंगी।

Published on:
28 Aug 2019 10:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर