
डाकोर : रथयात्रा में हाथी ने मानसिक संतुलन गंवाया, भगदड़ मची
आणंद. खेड़ा जिले के डाकोर में निकाली गई रथयात्रा में शामिल एक हाथी ने मानसिक संतुलन गंवा दिया। इसके चलते यात्रा में भगदड़ मच गई। इसके बाद महावत के हाथी को नियंत्रण में लेने के बाद सभी लोगों ने राहत महसूस की।
जानकारी के अनुसार यात्रा के दौरान गोपाललाल की प्रतिमा को हाथी पर सवार किया जा रहा था। इस दौरान हाथी ने मानसिक संतुलन गंवा दिया और भागने लगा। हाथी को इस प्रकार भागते देखकर यात्रियों में भगदड़ मच गई। बाद में महावत ने हाथी को नियंत्रण में किया और इस पर सवार प्रतिमा को उतार लिया गया।
कड़े बंदोबस्त के साथ निकाली यात्रा
पालनपुर. राम सेवा समिति एवं समग्र हिन्दू संगठनों की ओर से कड़े बंदोबस्त के साथ रथयात्रा निकाली गई। शहर के नानी बाजार, मोटी बाजार, तीनबत्ती, सलेमपुरा, हनुमानशेरी आदि मार्गों से गुजरी यात्रा में अखाड़ेबाजों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए।
विसनगर में ३९वीं रथयात्रा
महेसाणा. जिले के विसनगर में ३९वीं रथयात्रा निकाली गई। इस मौके पर संस्था की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस यात्रा में पहली बार मामेरा की रश्म अदा की गई। स्थानीय विधायक ऋषिकेश पटेल की ओर से मामेरा का आयोजन किया गया।
Published on:
05 Jul 2019 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
