18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

VIDEO ….. घी कांटा मेट्रो स्टेशन पर इमरजेंसी मॉक ड्रिल

Emergency mock drill at Ghee Kanta

Google source verification

अहमदाबाद. AMC अहमदाबाद महानगरपालिका की Fiere फायर एंड Emergency इमरजेंसी विभाग, गुजरात पुलिस इएमआरआई 108, के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को Ghee Kanta metro station घीकांटा मेट्रो स्टेशन पर mock drill मॉक ड्रिल की गई। जिसमें मेट्रो रेल के एक कोच में आग लगने की खबर से हरकत में आई टीम मौके पर पहुंची और जरूरी कार्यवाई की।
मेट्रो स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर मेट्रो रेल के एक कोच में मिकेनिकल मालफंक्सनिंग के कारण संभावित आग को ध्यान में रखकर विविध विभागों की टीम ने जरूरी कार्यवाई की। इमरजेंसी घटनाओं पर जल्द से जल्द नियंत्रण पाने के उद्देश्य से कभी-कभार इस तरह की मॉक ड्रिल की जाती हैं। शुक्रवार सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक इस मॉक ड्रिल में मेट्रो ट्रेन से 53 सवारियों और ट्रेन के एक ऑपरेटर को बचाव दल ने सुरक्षित निकाल लिया। वॉक वे पर स्टेशन के माध्यम से इन लोगों को निकाला गया। साथ ही मेट्रो स्टेशन के स्मॉक वेंटिलेटर सिस्टम के माध्यम से मेट्रो टनल में एकत्र हुए धुंए को भी निकाला गया।