18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोमनाथ : 34 हजार वर्ग फीट से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत

श्री सोमनाथ ट्रस्ट के स्वामित्व वाली विवादित जमीन पर 40 से अधिक आवासीय मकानों में करीब 150 लोग रह रहे जामनगर. गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर के पास राम मंदिर के सामने स्थित रुद्रेश्वर महादेव मंदिर के आसपास के 34,644 वर्ग फीट मंदिर क्षेत्र से शनिवार को अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की गई।श्री सोमनाथ […]

less than 1 minute read
Google source verification

श्री सोमनाथ ट्रस्ट के स्वामित्व वाली विवादित जमीन पर 40 से अधिक आवासीय मकानों में करीब 150 लोग रह रहे

जामनगर. गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर के पास राम मंदिर के सामने स्थित रुद्रेश्वर महादेव मंदिर के आसपास के 34,644 वर्ग फीट मंदिर क्षेत्र से शनिवार को अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की गई।
श्री सोमनाथ ट्रस्ट के स्वामित्व वाली सर्वे संख्या 37/1 पर 34,644 वर्ग फीट विवादित जमीन पर 40 से अधिक आवासीय मकानों में करीब 150 लोग रह रहे थे। 2003 में इस मामले में वेरावल कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया था। 2018 में कोर्ट ने श्री सोमनाथ ट्रस्ट के पक्ष में फैसला सुनाया और विवादित जमीन को खाली करने का आदेश दिया। हालांकि अतिक्रमण करने वालों ने जमीन खाली नहीं की। बार-बार नोटिस देने के बावजूद जमीन खाली नहीं होने पर अंततः शनिवार को कोर्ट कमिश्नर ने कार्रवाई शुरू की।
वेरावल के उप कलक्टर विनोद जोशी, तहसीलदार, नगरपालिका के मुख्य अधिकारी पार्थिव परमार और श्री सोमनाथ ट्रस्ट के महाप्रबंधक विजयसिंह चावड़ा उपस्थित थे। कोर्ट कमिश्नर की उपस्थिति में पुलिस ने माइक्रोफोन से अतिक्रमण करने वालों को परिसर खाली करने को कहा। स्थानीय निवासियों ने स्वेच्छा से अपने घरों को खाली करना तथा अपना सामान ले जाना शुरू कर दिया।
गिर सोमनाथ जिले के पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह जाडेजा ने कहा कि कोर्ट के आदेश के अनुसार, कार्यवाही फिलहाल शांतिपूर्ण माहौल में चल रही है। कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में 10 पुलिस अधिकारियों के अलावा एलसीबी और एसओजी सहित करीब 100 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।