
आणंद. शहर में अमीन ऑटो चौकड़ी के पास सरकारी जमीन से 40 साल से अधिक पुराने अतिक्रमण शुक्रवार को हटाए गए।
इलाके में मिट्टी-ईंट के मकानों के अतिक्रमण को प्रशासन और मनपा की टीम ने बुलडोजर चलवाकर हटा दिया। सरकारी जमीन पर अवैध रूप से 88 से अधिक मकान और एक छोटा मंदिर बनाया गया था। इन अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन की ओर से कई बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाए गए।
आणंद शहर तहसीलदार ने एक महीने पहले अंतिम नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। इसके बावजूद अतिक्रमण करने वालों ने अतिक्रमण नहीं हटाए। शुक्रवार को शहर तहसीलदार, उप तहसीलदार, मनपा उपायुक्त और कर्मचारियों ने दो बुलडोजर और मजदूरों के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाने का काम किया।
इस दौरान 88 अवैध कच्चे मिट्टी के मकान और एक छोटा मंदिर हटा दिया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस का काफिला तैनात किया गया। अतिक्रमण करने वालों ने अपना रोष जाहिर करते हुए कहा कि वर्तमान में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं और उनके बच्चे बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा के बाद अतिक्रमण हटाने के उनके अनुरोध के बावजूद अधिकारियों ने कार्रवाई जारी रखी। ऐसे में विद्यार्थी चिंतित हो गए और सवाल किया कि रीक्षा की तैयारी कहां करेंगे?
बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए ही अतिक्रमण हटा दिए जाने से सवाल यह भी उठ रहे हैं कि अब ये परिवार कहां जाएंगे। मनपा के उपायुक्त एस के गरवाल ने बताया कि कई सालों से सरकारी और मनपा की जमीन पर अतिक्रमण किया गया था। शुक्रवार को दो जेसीबी मशीनों और 25 से अधिक मजदूरों की मदद से कच्चे मिट्टी के मकानों के 88 अतिक्रमण को हटाया गया है और 8 हजार वर्ग मीटर जमीन को मुक्त कराया गया है।
Updated on:
28 Feb 2025 09:35 pm
Published on:
28 Feb 2025 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
