
ICC Cricket World Cup: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड विश्व कप टूर्नामेंट के पहले मैच में तीसरी बार होंगे आमने-सामने
आईसीसी विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज गत विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच होगा। शहर के मोटेरा स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर को यह दोनों टीमें भिड़ेंगी। दोनों टीमें विश्व कप टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में तीसरी बार आमने-सामने हो रही हैं। इससे पहले अहमदाबाद में ही 1996 के विश्व कप में इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जा चुका है। यह मैच न्यूजीलैण्ड ने जीता था। पहली बार दोनों टीमें 1983 के वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच में द ओवल में भिड़ी थीं। तब इंग्लैण्ड ने न्यूजीलैण्ड को 106 रनों से मात दी थी।
इंग्लैण्ड पांच बार खेल चुका उद्घाटन मैच
वैसे अब तक के रेकॉर्ड पर नजर डालें तो पता चलता है कि इंग्लैण्ड अब तक विश्व कप के उद्घाटन के 5 मैच में शिरकत कर चुका है। वर्ष 1975 में भारत के खिलाफ पहला मैच खेला गया था जिसे इंग्लैण्ड ने 202 रनों से जीता था। 1999 के विश्व कप में पहला मैच इंग्लैण्ड व श्रीलंका के बीच खेला गया था जिसे इंग्लैण्ड ने 8 विकेट से जीता था। गत विश्व कप का पहला मैच इंग्लैण्ड व दक्षिण अफ्रीका के बीच ओवल में खेला गया जिसे इंग्लैण्ड ने 104 रनों से जीता था।
न्यूजीलैण्ड पांचवीं बार खेलेगा
इससे पहले न्यूजीलैण्ड विश्व कप का उद्घाटन मैच चार बार खेल चुका है। 1983 के बाद 1992 के विश्व कप में न्यूजीलैण्ड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑकलैण्ड में मैच खेला जिसमें न्यूजीलैण्ड की जीत हुई थी। 1996 के बाद 2015 के वर्ल्ड कप का पहला मैच श्रीलंका व न्यूजीलैण्ड के बीच क्राइस्टचर्च में खेला गया था जिसे न्यूजीलैण्ड ने 98 रनों से जीता था। अब गुरुवार को किवी टीम पांचवीं बार वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच खेलेगी।
अन्य टीमों की बात करें तो 1979 के विश्व कप का पहला मैच बर्मिंघम में वेस्टइंडीज व भारत के बीच हुआ था जिसे वेस्टइंडीज ने 9 विकेट से जीता था। 1987 के विश्वकप का उद्घाटन मैच हैदराबाद (सिंध) में पाकिस्तान व श्रीलंका के बीच खेला गया जिसे पाकिस्तान ने जीता था।
2003 के विश्व कप का पहला मैच वेस्टइंडीज व दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेला गया जिसमें वेस्टइंडीज को जीत मिली थी। 2007 के विश्व कप का पहला मैच वेस्टइंडीज व पाकिस्तान के बीच हुआ जिसमें वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की थी। 2011 में विश्व कप का आगाज मीरपुर में भारत व बंगलादेश के मैच से हुआ था जिसे भारत ने 87 रनों से जीता था।
Published on:
03 Oct 2023 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
