12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अहमदाबाद

VIDEO : EPFO : अब नहीं होगी पेंशन लेने में दिक्कत….!!!

EPFO, retired employees, pension, provident fund, : सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों दी पीएफ व पेंशन ऑर्डर की जानकारी, ईपीएफओ 'प्रयासÓ से जीत रहा सेवानिवृत्ति कर्मचारियों का 'विश्वासÓ

Google source verification

अहमदाबाद. चाहे निजी हो या सरकारी (Government employees) ये कर्मचारी जिस दिन सेवानिवृत्त ( retired employee) होने हों उसी दिन उन कर्मचारियों भविष्य निधि (PF) और पेंशन ऑर्डर (pension order) उपलब्ध कराने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) लगातार प्रयास कर रही है। इसके मद्देनजर ही आश्रमरोड स्थित ईपीएफओ-अहमदाबाद की ओर से पीएफ कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को जागरुकता कार्यक्रम रखा गया, जिसमें जुलाई और अगस्त में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पीएफ और उनके पेंशन ऑर्डर समेत अहम जानकारी मुहैया कराई गई।
क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त द्वितीय अभिषेक रंजन, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त द्वितीय उमेश कुमार एवं लेबर लो एसोसिएशन के महासचिव शरद जैन की उपस्थिति में आयोजित इस जागरुकता कार्यक्रम में प्रतिष्ठानों के माह जुलाई व अगस्त में निजी संस्थानों के सेवानिवृत होने वाले पेंशनर्स को जानकारी दी गई।

बैठक में प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों से आजादी के अमृत महोत्सव में ‘प्रयास से विश्वासÓ के अंतर्गत सभी पेंशनर्स को यह विश्वास दिलाया गया कि उन्हें सेवानिवृत्ति के दिन से पेंशन मिल सकती है। किसी भी आकस्मिक या असमय 58 वर्ष आयु पूरी करने से पूर्व मृत्यु होने की दशा में पेंशन दावों का निपटारा उसी सप्ताह में किया जाएगा।

क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त द्वितीय उमेश कुमार उमेश कुमार कहा कि क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रथम मनोरंजन कुमार, कुशल नेतृत्व में जुलाई में प्राप्त 500 से अधिक पेंशन दावों का निबटारा 20 जुलाई तक किया जा चुका है। उसे और अधिक सकारात्मक करने के लिए ऑनलाइन 10 पेन्शन दावे, पीएम दावे जमा करने, नॉमिनेशन करने एवं असुविधाओं को दूर कराने तथा “पेन्शन कर्मचारी योजना 1995” में पेन्शनर्स को प्राप्त लाभों के बारे में एवं उनकी सेवानिवृति (रिटायरमेंट) के दिन ही भविष्य निधि का ब्याज सहित भुगतान एवम् पेन्शन पेमेंट ऑर्डर दिलाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई ।