
Watch Video: जब डांडिया का जादू छाए, प्रधानमंत्री भी खुद को नहीं रोक पाए
अहमदाबाद. नवरात्र ( Navratri ) के दौरान आयोजित होने वाले डांडिया ( Dandia ) का जादू सबके सिर पर चढ़ कर बोलता है। लोग बेसब्री से नवरात्र का इंतजार करते हैं। लोग नवरात्र के दौरान गरबा-डांडिया के जरिए देवी मां की आराधना करते हैं। नवरात्र के दौरान गरबा-डांडिया का जादू सब पर छाने लगता है। बच्चे-जवान और बुजुर्ग भी इससे अछूते नहीं हैं। फिलहाल नवरात्र के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है। इसमें डांडिया करते देश के पूर्व प्रधानमंत्री को देखा जा सकता है।
यहां देखें वीडियो
वीडियो में दिख रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई डांडिया कर रहे हैं। यह वीडियो 1962 का बताया जा रहा है। वीडियो गुजरात के वलसाड में फिल्माया गया बताया जा रहा है। हालांकि उस दौरान देसाई प्रधानमंत्री नहीं बने थे। उस दौरान वो केन्द्रीय मंत्री थे। 1963 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। 1967 में वे उप प्रधानमंत्री बने थे। वर्ष 1977 में वे देश के प्रधानमंत्री बने।
Published on:
01 Oct 2019 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
