14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोटबंदी के बाद भी बाजार में घुसाए जा रहे हैं नकली नोट

तीन माह में १७ बैंकों में १५ लाख के ३७५१ नकली नोट,क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया मामला, एसओजी करेगा जांच

2 min read
Google source verification
Fake currency

नोटबंदी के बाद भी बाजार में घुसाए जा रहे हैं नकली नोट

अहमदाबाद. नोटबंदी होने के बाद बाजार में आसानी से नकली नोटों को घुसाए जाने की आशंका कम थी, लेकिन इसके बावजूद भी बाजार में नकली नोटों को घुसाए जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अहमदाबाद शहर की १७ बैंकों में बीते तीन महीने में १५ लाख रुपए से भी ज्यादा के ३,७५१ नकली नोट जमा हुए हैं। इसमें करीब दो साल पहले लागू की गई नोटबंदी के बाद जारी हुए २००० के और ५०० के और दो सौ के नए नोट के भी नकली नोट बाजार में घुसाए जा रहे हैं। इसके अलावा बंद हो चुका नकली एक हजार का नोट और पांच सौ का नोट भी बाजार में जारी है।
क्राइम ब्रांच ने बुधवार को इस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें षडयंत्र की धारा भी जोड़ी गई है। ऐसा करके लोग भारत की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले भी शहर में लाखों रुपए के नकली नोट जमा होते हैं।
इस मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के पुलिस उपनिरीक्षक ए.ए.देसाई को जांच सौंपी गई है। वे इस मामले में नकली नोटों को शहर में घुसाने वाले लोगों, गिरोह की जांच कर रहे हैं।
इन बैंकों में हुए जमा
जिन बैंकों में ये नकली नोट जमा हुए हैं उनमें बंधन बैंक, अभ्युदय बैंक, ए.यु.स्मॉल बैंक, इन्डसइंड बैंक, डीसीबी बैंक, एचएसबीसी बैंक, कालूपुर कॉमर्शियल बैंक, गुजरात स्टेट कॉ ऑ बैंक, एसबीआई, यश बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बीओबी बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, एक्सिस बैंक, रिजर्व बैंक शामिल है।

पुराने दर के सात लाख के नोट हुए जमा!
शहर की १७ बैंकों में रद्द हो चुके १००० और ५०० के दर के सात लाख रुपए से ज्यादा के नोट जमा हुए हैं। इसमें एक हजार के ५१८ और पुराने पांच सौ के ४१३ नोट जमा हुए हैं।
दो हजार के २१३, पांच सौ के २५१ नोट हुए जमा
बैंकों में २००० के २१३ नोट, ५०० के २५१ नोट, २०० के २५ नोट, १०० रुपए के २१४२ नोट, ५० रुपए के दर के १८० नोट जमा हुए हैं।