30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूर-दराज के लोगों व वंचितों-गरीबों को योजनाओं का मिला लाभ : सीएम

बनासकांठा जिले में भाजपा की गौरव यात्रा का स्वागत

2 min read
Google source verification
दूर-दराज के लोगों व वंचितों-गरीबों को योजनाओं का मिला लाभ : सीएम

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल।

पालनपुर. बनासकांठा जिले में भाजपा की गुजरात गौरव यात्रा के आगमन के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल वडगाम से यात्रा में शामिल हुए। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
वडगाम तहसील के छापी से यात्रा वडगाम, वगदा, पालनपुर, चडोतर और डीसा पहुंची। वडगाम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मत्स्यपालन राज्यमंत्री संजीव कुमार बालियान सहित नेताओं का कार्यकर्ताओं ने उत्साह और जोश के साथ स्वागत किया।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात की जनता भारतीय जनता पार्टी और उसके काम करने के तौर-तरीकों से वाकिफ है, राज्य के दूर-दराज के लोगों और वंचित-गरीब लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पानी, सडक़ आदि के कार्यों से गरीब लोगों को लाभ हुआ है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब दुनिया के विकसित देशों ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में मुफ्त टीकाकरण और मुफ्त राशन की व्यवस्था की। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने घर या परिवार की चिंता किए बिना कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की सेवा की है।
वित्तीय प्रबंधन में गुजरात पूरे देश में नंबर वन है। आर्थिक रूप से गुजरात बहुत समृद्ध राज्य है और देश के विकास इंजन बन गया है। मुख्यमंत्री ने करमावत तालाब को भरने की इस क्षेत्र के लोगों की सदियों पुरानी मांग को सैद्धांतिक मंजूरी देने की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य की डबल इंजन सरकार ने इस क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया है। गौरव यात्रा में शामिल हुए लोगों के अदम्य उत्साह के लिए आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी की ओर से शुरू की गई विकास की मुहर को मजबूत करने की अपील की।

कांग्रेस के राज में हुआ भ्रष्टाचार व भाई-भतीजावाद : बालियान

केंद्रीय मत्स्यपालन राज्यमंत्री बालियान ने कहा कि कांग्रेस के राज में सिर्फ भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार हुआ। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बधाई देते हुए कहा कि गुजरात एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां खूबसूरत सडक़ें, पानी और शिक्षा की बहुत अच्छी व्यवस्था है। गुजरात ने तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास देखा है, जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभाली है, तब से विकास की नई शुरुआत हुई है। केंद्र मे भाजपा की सरकार ने राम मंदिर का निर्माण शुरू करवाकर और जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाकर देश की जनता का सपना पूरा किया है।
बनास डेयरी के अध्यक्ष शंकर चौधरी ने कहा कि गुजरात गौरव यात्रा भाजपा सरकार, मुख्यमंत्री और सरकार में स्थापित आस्था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में व्यक्त किए विश्वास की यात्रा है। गुजरात को निरक्षर रखने का काम कांग्रेस ने किया है जबकि प्रधानमंत्री ने बच्चों को शिक्षित करने की पहल की जिससे बनासकांठा जिले का ड्रॉप आउट अनुपात कम हुआ है, प्रधानमंत्री ने सुरक्षा-साक्षरता और विकास से गुजरात की कायापलटी है।
पूर्व विधायक अल्पेश ठाकोर ने कहा कि बनासकांठा जिले में आज जो सुख-सुविधाएं हैं, वह भाजपा सरकार की बदौलत हैं, भाजपा सरकार की ओर से किए गए कार्यों के कारण उन्हें भरोसा है कि लोग भाजपा के साथ हैं। सरकार ने गुजरात में शांति और सुरक्षा का माहौल बनाया है और राज्य को कफ्र्यू से स्थायी मुक्ति दिलाई है। शिक्षा राज्यमंत्री कीर्तिसिंह वाघेला, सांसद परबत पटेल, दिनेश अनावाडिया, विधायक शशिकांत पंड्या, यात्रा प्रभारी के.सी. पटेल आदि मौजूद थे।