22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों को स्मार्ट फोन खरीदने में मदद करेगी राज्य सरकार

farmers, smart phone, purchase, gujarat government : 1500 रुपए तक मिलेगी सहायता

2 min read
Google source verification
किसानों को स्मार्ट फोन खरीदने में मदद करेगी राज्य सरकार

किसानों को स्मार्ट फोन खरीदने में मदद करेगी राज्य सरकार

गांधीनगर. राज्य के किसानों को स्मार्ट फोन खरीदने के लिए राज्य सरकार मदद करेगी। इसके लिए किसानों को स्मार्टफोन पर दस फीसदी या फिर 1500 रुपए तक की सहायता दी जाएगी। राज्य सरकार ने इसके लिए 15 लाख रुपए का प्रावधान किया है। करीब एक लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।

कृषि क्षेत्र में डिजिटल सेवा का दायरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब किसान भी सूचना तकनीक का उपयोग कर अपनी आवक बढ़ा रहे हैं, जिसमें किसान मौसम के पूर्वानुमान, बारिश की चेतावनी, संभावित रोग फैलाने वाले जीवों के उपद्रवों से निपटने की जानकारी, कृषि विभाग की सहायता योजना की जानकारी और कृषि विभाग की योजनाओं में सहायता पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी के लिए स्मार्टफोन का उपयोग किया जा रहा है। स्मार्ट फोन उपयोग करने वालों के हाथ में आसानी से रखा जा सकता है। इसके जरिए फोटोग्राफ, ई-मेल, तथा मल्टी मीडिया जैसे मैसेज का आदान-प्रदान किया जा सकता है।

स्मार्ट फोन की खरीदारी पर सहायता देने के लिए राज्य सरकार विचार कर रही है। प्रस्ताव के मुताबिक राज्य के किसान स्मार्ट फोन पर सहायता योजना के तहत वर्ष 2021-22 में 1500 रुपए या फिर 10 फीसदी सहायता दी जाएगी, जिसमें दोनों में से जो भी कम हो।

यदि कोई किसान आठ हजार रुपए का स्मार्ट फोन खरीदता है तो 10 फीसदी अर्थात् 800 रुपए अथवा 1500 रुपए दोनों में से जो भी कम हो। वह सहायता राशि दी जाएगी। यदि किसान 16000 रुपए का स्मार्ट फोन खरीदता है 10 फीसदी के हिसाब से 1600 रुपए अथवा 1500 रुपए दोनों में से 1500 रुपए कम हैं। मतलब कि 1500 रुपए की राशि भुगतान की जाएगी। यह सहायता सिर्फ स्मार्ट फोन की खरीदारी पर मिलेगी। अन्य एसेसरीज जैसे कि बैटरी बैक अप, डिवाइज, ईयर फोन एवं चार्ज जैसे साधनों पर नहीं मिलेगी। इस योजना के लिए ई-खेडूत पोर्टल पर स्मार्ट फोन खरीद के सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।