14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुत्र वियोग में पिता ने की आत्महत्या

Father suicide after son's death

2 min read
Google source verification
पुत्र वियोग में पिता ने की आत्महत्या

पुत्र वियोग में पिता ने की आत्महत्या

अहमदाबाद. शहर के रामोल क्षेत्र में छह माह पूर्व बीमारी के चलते पुत्र की मौत होने के बाद गुरुवार को पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
रामोल पुलिस के अनुसार रामोल में अदाणी सर्कल के निकट रहने वाले ४२ वर्षीय एक व्यक्ति के पुत्र की छह माह पूर्व बीमारी के कारण मौत हो गई थी। इकलौता पुत्र होने के कारण यह व्यक्ति पिछले छह माह से काफी चिन्ता में रहता था। इसके बाद गुरुवार दोपहर को पुत्र के वियोग में पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सफाई करते समय ११वीं मंजिल से गिरने पर मौत
अहमदाबाद शहर के सोला हाइकोर्ट पुलिस थाना क्षेत्र स्थित बहुमंजिला इमारत की ग्यारहवीं मंजिल से गिरने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। क्षेत्र में रहने वाला एक व्यक्ति ग्यारवीं मंजिल पर सफाई कर रहा था। उस दौरान दुर्घटनावश गिरने पर उसकी मौत हो गई।
गिरने से एक किशोर समेत दो की मौत
अलग अलग दुर्घटनाएं
अहमदाबाद . शहर में अलग अलग क्षेत्रों में गुरुवार को ऊपर से गिरे एक किशोर समेत दो जनों की मौत हो गई। इनमें से एक मामला रिवरफ्रंट वेस्ट तो दूसरा मामला ओढव पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार सुभाषब्रिज क्षेत्र के केशवनगर स्थित दशा मां के मंदिर के निकट गुरुवार को दीवार बनाने का काम चल रहा था। उस दौरान पंचमहाल जिले की गोधरा तहसील के एक गांव में रहने वाला ४३ वर्षीय मजदूर दुर्घटनावश नीचे वॉक वे पर गिर गया। गंभीर अवस्था में उसे सरदार वल्लभभाई पटेल (एसवीपी) अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत हो गई। इसके अलावा ओढव में एक फेक्ट्री में रह रहे सत्रह वर्षीय किशोर पिछले दिनों रात को पहली मंजिल से दुर्घटनावश गिर गया था। गंभीर हालत में उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस संबंध में ओढव पुलिस थाने मेें मामला दर्ज किया गया है।