
गुजरात की एक और पहल: अब फायर सेफ़्टी सर्टिफिकेट प्रक्रिया हुई ऑनलाइन
गुजरात सरकार ने डिजिटल तकनीक और घर बैठे सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक और अनूठी पहल की है। राज्य में अब बहुमंजिला इमारतों, अस्पतालों, होटलों, शॉपिंग मॉल व स्कूल-कॉलेज इमारतों को फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट पाने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि राज्य सरकार इस प्रक्रिया को भी ऑनलाइन कर दिया है। ऐसा करने वाला गुजरात देश का पहला राज्य बन गया है।
शहरी विकास विभाग ने गुजरात फायर सेफ्टी कॉप ई-पोर्टल -फ़ायर सेफ़्टी कंपायलेंस पोर्टल और मोबाइल एप तैयार किया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हाल ही में इसकी शुरुआत की। इसके जरिए राज्य में ईज ऑफ लिविंग में वृद्धि होगी। लोगों को इमारतों, बहुमंजिला मकानों, अस्पतालों, होटलों या शॉपिंग मॉल, स्कूल-कॉलेज भवनों आदि की अग्नि सुरक्षा सुविधाओं (फायर सेफ्टी) की पर्याप्त जानकारी भी ऑनलाइन प्राप्त हो सकेगी।मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने इससे जुड़े ई-पोर्टल को बनाने के लिए जनभागीदारी का दृष्टिकोण अपनाया है, अग्नि नियमन के प्रारूप के संबंध में जनता की आपत्तियां और सुझाव भी मांगे। उच्च स्तरीय तकनीकी समिति ने इसका अध्ययन करने के बाद आवश्यक संशोधन कर राज्य सरकार ने अग्नि नियमन को मंजूरी दी है।
राज्य में आग लगने की अधिक संभावना वाली इमारतों के लिए फ़ायर सेफ़्टी सर्टिफ़िकेट और उसकी नवीनीकरण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए यूज़र फ़्रेंड्ली सॉफ्टवेयर तैयार कर मोबाइल एप की भी सुविधा दी गई है। स्थानीय अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के अधिकारी किसी भी इमारत की डिजाइन से लेकर इमारत का उपयोग शुरू होने तक के विभिन्न स्तरों पर डिजाइन, निर्माण कार्य और उपयोग सहित तीन स्तरों में मंजूरियां देते हैं।
फ़ायर सेफ़्टी कंपायलेंस पोर्टल वेबसाइट और मोबाइल एप से अब इसकी पूरी प्रक्रिया सरल हो गई है। इस पोर्टल के शुरू होने से अब राज्य में सभी प्रकार की इमारतों के फ़ायर सेफ़्टी सर्टिफ़िकेट की समस्त जानकारी एक क्लिक से रियल टाइम ट्रैकिंग के साथ मिल सकेगी।
ऑनलाइन हो सकेगा भुगतान, फीस भी एक समानकोई भी अपने आवेदन की स्थिति जान सकता है। इतना ही नहीं फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट व इसके नवीनीकरण का शुल्क भी अब पूरे राज्य में एक समान कर दिया है। किसी भी यूपीआई या कार्ड के जरिए शुल्क का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकता है।
राज्य में सवा दो सौ निजी अग्नि सुरक्षा अधिकारी
राज्य सरकार ने सवा दो सौ से अधिक निजी पेशेवरों को अग्नि सुरक्षा अधिकारी (एफएसओ) के तौर पर प्रशिक्षित किया है। एफएसओ हर छह महीने में बिल्डिंग धारकों के लिए मॉक फायर ड्रिल आयोजित करने, जन जागरूकता और एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से फ़ायर सेफ़्टी उपकरणों की स्थिति की जांच करने और नवीनीकरण प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया में तेजी, सटीकता और पारदर्शिता लाने में सक्षम होगा।वेबसाइट के साथ मोबाइल एप भी विकसित
अब वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉग इन कर आवश्यक विकल्प प्लान अप्रूवल, सर्टिफ़िकेट अप्रूवल, सर्टिफ़िकेट नवीनीकरण का विकल्प का चयन कर सकते हैं। आवेदन विवरण, साइट विवरण, बिल्डिंग या परियोजना विवरण, ब्लॉक विवरण, अग्नि निवारण, जीवन सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा सम्बंधित जानकारी भरने के साथ-साथ आवश्यक दस्तावेज भी ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे।
Published on:
18 Dec 2023 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
