
भावनगर में दो स्थलों पर फायरिंग
भावनगर. शहर में बीत चौबीस घंटों के दौरान दो स्थलों पर फायरिंग की घटना सामने आने पर लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार भावनगर के निकट फरियादका रोड पर मंगलवार देर रात फायरिंग की घटना घटी। युवक अपने मित्रों को छोड़कर कार में घर जा रहा था। इस दौरान स्कूटर सवार अज्ञात हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें जख्मी युवक को अस्पताल में पहुंचाया गया है। वरतेज पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
दूसरी घटना शहर के एक मॉल के निकट विक्टोरिया पार्क रोड की है। यहां पर बुधवार दोपहर को एक युवती पर फायरिंग की गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसिड फेंकने की धमकी के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार
वडोदरा. युवती पर एसिड फेंकने की धमकी देकर विवाह के लिए दबाव बनाने वाले एक तरफा प्रेमी व उसके पिता को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार एक तरफा प्रेम में पागल युवक ने युवती से विवाह करने का कहा, लेकिन युवती ने मना कर दिया था। इस बीच युवक ने एसिड फेंकने की धमकी दी थी।
Published on:
29 Aug 2019 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
