
गुजरात का प्रथम पेट पार्क शुरू
आणंद. गुजरात का प्रथम पेट पार्क सोमवार को शुरू किया गया है। आणंद जिला कलक्टर आर.जी. गोहिल एवं जिला पुलिस अधीक्षक अजीत राजियन ने इसका लोकार्पण किया है। इस पार्क में पालतू जानवरों के साथ मालिक आ सकेंगे।
विदेश की तर्ज पर यह पार्क तैयार किया गया है। जिसमें पालतू जानवरों के साथ उनके मालिक यहां आकर आनंद ले सकेंगे। वाकरोल वड़ताल रोड पर स्थित आशियान फॉर एनिमल नाम से इस पार्क में पालतू प्राणियों के लिए उछल कूद के संसाधनों की व्यवस्था की गई है। जिसमें पूल की भी सुविधा है। इसके अलावा यहां पेट काफे भी शुरू किया गया है। संस्था के संचालक भावेशभाई ने बताया कि इस पार्क के माध्यम से जो धन जुटाया जाएगा उससे बीमार पशुओं के उपचार और उनकी देखरेख में उपयोग किया जाएगा। इस पार्क का उद्घाटन सोमवार को जिला कलक्टर आर.जी. गोहिल एवं पुलिस अधीक्षक अजीत राजियन ने किया। इस मौके पर अन्य लोग भी मौजूद रहे। गुजरात में इस तरह का अपने आप में यह पहला पार्क बताया जा रहा है जहां लोग अपने पालतू जानवरों के साथ आ सकेंगे।
Published on:
09 Nov 2020 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
