21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच युवकों की अर्थी उठने से सरसपुर हुआ शोकमग्न

व्यापारियों ने रखी दुकानें बंद

2 min read
Google source verification
Five youth death in Saraspur, business shut down

पांच युवकों की अर्थी उठने से सरसपुर हुआ शोकमग्न

अहमदाबाद. खेड़ा जिले में वात्रक नदी में रविवार को गणेश विसर्जन करते समय पांच युवकों की मौत से पुरा सरसपुर शोकमग्न हो गया। एक ही दिन में पांच अर्थियां उठी। शोकमग्न इलाके में व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद रखी।
अहमदाबाद के सरसपुर क्षेत्र स्थित एक मंडल की ओर से रविवार को वात्रक नदी में गणेश विसर्जन किया जा रहा था। नदी में एक साथ गणेश विसर्जन करते समय पांचों युवक डूब गए। देररात पांच युवकों के शवों को अहमदाबाद लाया गया। सोमवार सुबह सरसपुर से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। उस दौरानि पुरा क्षेत्र शोकमग्न हो गया। माहौल इतना गमगीम की हर किसी की आंखों में आंसू थे। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग जुड़े थे। व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद रखी। गौरतलब है कि रविवार को सरसपुर निवासी हिमांशु खेंगर (१७), विरेन्द्र शर्मा (१९), राजेश यादव (२२), शुभम खेंगर (२१) तथा खुशाल वैष्णव (१८) की मौत डूबने से हो गई थी। ये सभी राजस्थान मूल के बताए गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार को नदी में गणेश विसर्जन करते समय आसपास के लोगों ने युवकों को बचाने के लिए प्रयास किए थे, लेकिन विफल रहे। बाद में निकट के एक गांव से आए तैराकों ने भी घंटों की मशक्कत की। जिसके बाद पांच शवों को निकाला जा सका था। पांच में से तीन के पोस्टमार्टम अहमदाबाद में करवाए गए थे। अहमदाबाद फायरब्रिगेड से भी मदद मांगी गई थी।
इससे पूर्व रविवार को फायरब्रिगेड के अधिकारी राजेशभट्ट ने कहा कि शाम को रास्का के निकट नदी में कुछ लोगों के डूबने की सूचना मिली थी। अहमदाबाद शहर में रविवार को जगह-जगह गणेश विसर्जन के चलते बड़ी संख्या में दमकलकर्मी तैनात रहे थे।
उन्होंने बताया कि इसबार अहमदाबाद शहरवासियों का पूरा सहयोग रहा। अधिकांश श्रद्धालुओं ने कृत्रिम कुंडों में ही विसर्जन किया। उन्होंने कहा कि शहर में तालाब और नदी में विसर्जन नहीं करने के कारण किसी तरह की हताहत की खबर भी नहीं है।