18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिसागर नदी में पांच युवक डूबे, तीन के शव मिले

अन्य दो की तलाश जारी, पुरुषोत्तम मास की एकादशी पर स्नान करने के लिए गए थे

2 min read
Google source verification
Three bodies found

महिसागर नदी में पांच युवक डूबे, तीन के शव मिले

दाहोद. महिसागर जिले के देगमडा गांव के निकट महिसागर नदी में नहाते समय रविवार को पांच युवक डूब गए, जिनमें से तीन युवकों के शव मिल गए, जबकि दो जनों की तलाश जारी है। पुरुषोत्तम महीने की एकादशी पर अरवल्ली जिले की मालपुर तहसील के गोङ्क्षवदपुर व टीसकी गांव के यात्री महिसागर तीर्थ धाम के दर्शन करने के लिए गए थे। इस दौरान नदी में नहाते समय पांच युवक लापता हो गए।
मृतकों में गोविंदपुर निवासी कृपाल मनु पटेल, ध्रुव नरेश पटेल व टीसकी गांव निवासी ईशान अमृत पटेल शामिल हैं, जबकि सोमपुर निवासी तृषित अरविंद पटेल एवं गोविंदपुर निवासी प्रजेश कनु पटेल लापता हो गए, जिनकी तलाश जारी है। समाचार लिखे जाने तक दोनों का कोई पता नहीं चला है।
जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम मास (अधिक मास) की एकादशी पर रविवार को महिसागर नदी में आसपास के यात्री नहाने के लिए गए थे, जिनमें अरवल्ली जिले मालपुर तहसील के आसपास के गांवों के श्रद्धालु भी शामिल थे। नहाते समय पांच युवक डूब गए थे। घटना के बाद स्थानीय तैराकों की मदद से पांचों की तलाश शुरू की गई और घंटों की तलाश के बाद शाम के समय करीब आधे घंटे के अंतराल में तीन युवकों के शव बाहर निकाले, जबकि अन्य दो जनों का पता नहीं चला। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन, पुलिस की टीम एवं वडोदरा से एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा गया।


पुल से कार नदी में गिरी, चार की मौत
राजकोट. शहर के निकट कुवाडवा के पास रामपरा बेटी पुल से एक कार के नदी में गिरने से चार जनों की मौत हो गई, जबकि १३ से अधिक लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार कार सवार परिवार शंखेश्वर से द्वारका स्थित भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करने के लिए गया था। लौटते समय कार बेटी के पुल से अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। हादसे में मधुबेन एवं परमाबेन हेमाभाई जादव सहित चार जनों की मौत हो गई, जबकि अन्य १३ से अधिक लोग घायल हो गए।
सूचना मिलने पर कुवाडवा पुलिस, वामणबोर पुलिस, एम्बुलेंस सेवा १०८ की टीम व दमकलकर्मी स्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया।