
सावन माह में मंदिर और धार्मिक स्थलों पर रहना होगा सतर्क
वडोदरा. गुजराती सावन महीना मंगलवार के शुरू हो गया है। ऐसे में इस माह के दौरान मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।
वडोदरा में विशेष अधिकारी और शिक्षा सचिव डॉ. विनोद राव ने शहर एवं जिला प्रशासनों को निर्देश दिए कि सावन माह में मंदिरों और धार्मिक स्थलों में कोविड को रोकने के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सतर्कता के दिशा-निर्देशों का पालन कराना होगा।
इसके चलते डॉ. राव ने जिला कलक्टर और पुलिस आयुक्तों से अनुरोध किया है कि कोविड का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए मंदिरों या धार्मिक स्थलों पर भीड़़भाड़ नहीं हो और दिशा-निर्देशों का पालन कराएं।
गौरतलब है कि सावन माह के दौरान शिवालयों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ती हैं। जिस तरीके से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसे रोकने के लिए इस बार मंदिरों में भी काफी सावधानी रखनी होगी। श्रद्धालुओं को जहां मास्क लगाना होगा वहीं सोशल डिस्टेसिंग रखना होगा।
Published on:
21 Jul 2020 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
