27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिग्गज पाटीदार नेता व पूर्व सांसद विट्ठल रादडिय़ा नहीं रहे

-पीएम, गृह मंत्री, राज्यपाल, सीएम ने जताया दु:ख

less than 1 minute read
Google source verification
vitthal radadiya, Gujarat,former MP

दिग्गज पाटीदार नेता व पूर्व सांसद विट्ठल रादडिय़ा नहीं रहे

अहमदाबाद/राजकोट. पूर्व भाजपा सांसद तथा सौराष्ट्र के जाने-माने सहकारी व किसान नेता विट्ठल रादडि़य़ा का सोमवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे। 61 वर्षीय रादडि़य़ा को सौराष्ट्र के दिग्गज पाटीदार नेता के रूप में जाना जाता था।
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल देवव्रत आचार्य, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी व अन्य नेताओं ने शोक जताया है। रादडिय़ा के पुत्र जयेश रादडिय़ा गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।
8 नवम्बर 1958 में जामकंडोरणा में जन्मे विट्ठल पांच बार विधायक और तीन बार सांसद रहे। गत दो वर्ष से बीमार रादडिय़ा अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार सुबह अहमदाबाद के अस्पताल में निधन के बाद उनके पार्थिव देह को राजकोट जिले के जामकंडोरणा स्थित पैतृक निवास पर लाया गया। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर को होगा। इससे पहले सुबह सात से दोपहर बारह बजे तक उनके पार्थिव देह को आम जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा। मुख्यमंत्री रूपाणी अंतिम दर्शन को जाएंगे।