
Vadodara News : अणखोल गांव में बनेगा सरदार धाम
वडोदरा. शहर के निकट अणखोल गांव में सरदार धाम बनाया जाएगा। करीब ६० करोड़ रुपए में तैयार होने वाले सरदार धाम का भूमिपूजन रविवार को सुबह ९ बजे किया जाएगा। इस मौके पर मध्य गुजरात के आठ जिलों के पाटीदार समाज के अग्रणी उपस्थित रहेंगे।
सरदार धाम पब्लिक ट्रस्ट के वरिष्ठ एच. एस. पटेल के अनुसार मध्य गुजरात पाटीदार समाज की ओर से आयोजित सम्मेलन में सरदार धाम बनाने की घोषणा की गई थी। अणखोल में ५ लाख वर्ग फीट जमीन में बनने वाले इस धाम में ५०० छात्र एवं ५०० छात्राओं के लिए छात्रालय, सिविल सर्विस एवं कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र, उद्योग साहसिकता व बिजनेस सेंटर, मल्टीपर्पज हॉल एवं सरदार पटेल की प्रतिमा बनाई जाएगी। धाम तैयार नहीं होगा, तब तक कारेलीबाग जीवन भारती विद्यालय परिसर में सिविल सर्विस केन्द्र चालू किया गया है।
उन्होंने बताया कि पाटीदार समाज का विकास हो, इसको ध्यान में रखकर सरदारधाम के मिशन व वीजन के तहत मुख्य पांच लक्ष्य हैं, जिनमें समाज का वैश्विक जुड़ाव, पगदंडी से महामुकाम की ओर से प्रयाण, समाजसेतु योजना, अतिथि भवन एवं उज्ज्वल भविष्य योजना के तहत सिविल सर्विस प्रशिक्षण केन्द्र है।
Published on:
10 Jan 2020 11:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
