25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat Road accident Bhavnagar : कार-डम्पर भिड़ंत में चार लोगों की मौत

भावनगर के समीप नवा बंदर रोड पर हादसा हादसा इतना जबदस्त कि कार के परखच्चे उड़े

2 min read
Google source verification
Gujarat Road accident Bhavnagar : कार-डम्पर भिड़ंत में चार लोगों की मौत

Gujarat Road accident Bhavnagar : कार-डम्पर भिड़ंत में चार लोगों की मौत

राजकोट. भावनगर के समीप नवा बंदर रोड पर बुधवार सुबह डंपर और कार के बीच भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान धर्मेश चौहाण (2८), हरेश राठौड़ (३०), धर्मेश परमार (2२) और राहुल राठौड़ (2४) के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक कार नवा बंदर से भावनगर की ओर जा रही थी। जबकि डम्पर चालक वाहन लेकर कोयला भरने के लिए नवा बंदरगाह की ओर जा रहा था।बताया जाता है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार से मृतकों के शवों को निकालने में मशक्कत करनी पड़ी।

हादसे की सूचना मिलते ही भावनगर की बी डिवीजन थाने के स्टाफ और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भावनगर सिविल अस्पताल ले जाया गया। चारों मृतक में से तीन श्रमिक बताए गए हैं। वहीं एक चालक था।

टैंकर की टक्कर से बस में सवार 10 यात्री घायल
दाहोद. जिले की लिमखेड़ा तहसील के दाभड़ा के समीप बस और टैंकर के बीच हुई टक्कर में 10 यात्री घायल हो गए। बुधवार को सुबह के समय इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर लिमखेड़ा तहसील के दाभड़ा के समीप टैंकर चालक ने मोरबी से दाहोद की ओर आ रही बस में पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में बस में सवार 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। इन्हें 108 आपातकालीन सेवा की एंबुलेंस से लिमखेड़ा और दाहोद के अस्पताल में दाखिल कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी की।