
Ahmedabad News : फ्रेक्चर गैंग के चार सदस्यों ने पुलिसकर्मी पर किया हमला
भिलोड़ा. अरवल्ली जिला पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) की टीम ने मोडासा-शामलाजी मार्ग पर एक होटल के समीप शराब पहुंचाने के लिए कार की पायलटिंग कर रहे अहमदाबाद की फ्रेक्चर गैंग के चार सदस्यों को पकड़ लिया। शराब जब्त कर पूछताछ करने के दौरान गैंग के चार सदस्यों ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया।
सूत्रों के अनुसार एलसीबी के निरीक्षक आर.के. परमार व टीम ने मोडासा-शामलाजी मार्ग पर गाजणकंपा के समीप एक कार की तलाशी के दौरान 1.62 लाख रुपए की शराब व कार जब्त की। कार की पायलटिंग कर रहे एक अन्य वाहन को भी जब्त कर अहमदाबाद की फ्रेक्चर गैंग के चार सदस्यों वसीम पठाण, अखिलेश दुबे, दीपक ओड, राकेश उर्फ मुन्नो ठाकोर को पकड़ा। एक अन्य सदस्य फरार हो गया।
पांचों के विरुद्ध मोडासा ग्रामीण थाने में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए चारों सदस्यों की कोरोना ंसंबंधी जांच की कार्रवाई शुरू की गई। एलसीबी कार्यालय में पूछताछ के दौरान चारों सदस्यों ने सोमवार रात को कंप्यूटर टेबल के समीप रखी जब्त शराब की बोतलों से पुलिसकर्मी केतन भाटिया पर हमला कर दिया।
लहूलुहान हालत में पुलिसकर्मी को छोड़कर चारों सदस्यों ने भागने का प्रयास किया। उस समय अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और चारों सदस्यों को कमरे में बंद कर दिया। सिर व हाथ पर गंभीर चोटें लगने पर पुलिसकर्मी केतन को अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक, उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे। चारों सदस्यों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला मोडासा टाऊन थाने में दर्ज किया गया है।
Published on:
06 Oct 2020 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
