
सोमनाथ महादेव के सानिध्य में निशुल्क अन्नक्षेत्र आरंभ
प्रभास पाटण. सोमनाथ ट्रस्ट की भाटिया धर्मशाला में उज्जैन के बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्था के संत बाबा उमाकांत महाराज की प्रेरणा-आशीर्वाद और सोमनाथ ट्रस्ट के सहयोग से शनिवार से निशुल्क अन्नक्षेत्र की शुरुआत की गई।
गिर सोमनाथ जिले में प्रभास पाटण-सोमनाथ स्थित देश के प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर के समीप ट्रस्ट की धर्मशाला में स्थायी तौर पर संचालित किए जाने वाले अन्नक्षेत्र का लोकार्पण बाबा उमाकांत महाराज के आशीर्वाद से किया गया। ट्रस्ट के महा प्रबंधक विजयसिंह चावड़ा और कार्यकारी प्रबंधक दिलीप चावड़ा मौजूद रहे।
सोमनाथ महादेव के दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों के अलावा जरूरतमंद लोगों को मध्याह्न 12 से दोपहर 2 और रात 8 से 10 बजे तक भोजन प्रसादी वितरित की जाएगी। दोपहर के समय दाल, चावल, रोटी, सब्जी अथवा पूरी और रात को कड़ी-खिचड़ी परोसी जाएगी। सोमनाथ में ट्रस्ट के ट्रस्टी सचिव प्रवीण के. लहेरी के सहयोग व प्रेरणा से अन्नक्षेत्र की शुरुआत की गई है।
संस्था कर रही अनेक सेवा कार्य
उज्जैन के बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्था के संत बाबा उमाकांत महाराज की प्रेरणा-आशीर्वाद से देश-विदेश में अनेक सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इनमें लोगों को आध्यात्मिक विकास और भौतिक परेशानियों से राहत दिलाने, शाकाहारी-सदाचारी-देशभक्त और मानव जीवन उत्तम बनाने के लिए सत्संग कार्यक्रम, योग शिविर, मार्गदर्शन, विविध प्रदेशों में दहेजरहित सामूहिक विवाह आयोजनों में निशुल्क भोजन व जलपान की व्यवस्था शामिल है।
इनके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग कक्षाओं का संचालन, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण, शिक्षकों व प्राचार्यों का सम्मान, सर्वरोग निदान और योग साधना शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। युवाओं को नशा व अपराध मुक्त बनाने, गोहत्या बंद कराने, विश्व में धार्मिक आस्था के सद्विचार का प्रचार कर मानवजीवन को सुखदायी बनाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
Published on:
30 Jan 2021 11:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
