29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एफटी ग्लोबल एमबीए रैंकिंग २०२१: टॉप १०० में ५ भारत के, आईआईएम-ए ४८वें स्थान पर

FT Global MBA ranking 2021, IIM, ahmedabad, MBA, Top 100 ranks देश के चार आईआईएम ने श्रेष्ठ १०० में शामिल, आईएसबी टॉप पर, आईएसबी 23वें, आईआईएम बैंग्लुरू ३५वें, आईआईएम कोलकाता ४४वें स्थान पर, आईआईएम- इंदौर ने पाया ९४वां स्थान

2 min read
Google source verification
एफटी ग्लोबल एमबीए रैंकिंग २०२१: टॉप १०० में ५ भारत के, आईआईएम-ए ४८वें स्थान पर

एफटी ग्लोबल एमबीए रैंकिंग २०२१: टॉप १०० में ५ भारत के, आईआईएम-ए ४८वें स्थान पर

अहमदाबाद. विश्व के श्रेष्ठ १०० प्रबंध संस्थानों में भारत के पांच संस्थानों ने जगह बनाई है। इसमें से चार भारतीय प्रबंध संस्थान हैं। इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) विश्व में २३वीं रैंक के साथ भारत में टॉप पर है, जबकि भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद ४८वें पायदान पर है।
फाइनेंशियल टाइम्स (एफटी) की ग्लोबल एमबीए रैंकिंग के १०० संस्थानों में देश के पांच प्रबंध संस्थानों ने यह जगह बनाई है।
आईएसबी ने बीते वर्ष २०२० की रैंकिंग की तुलना में पांच पायदान की छलांग लगाई है। २०२० की रैंकिंग में आईएसबी जहां २८वें स्थान पर था इस वर्ष २०२१ में इसने २३वीं रंैक प्राप्त की है। चार सालों की रैंकिंग में आईएसबी का यह सबसे बेहतर स्थान है।
विश्व के एक वर्षीय और दो वर्षीय एमबीए प्रोग्रामों की इस रैंकिंग में वेतन, कैरियर प्रोग्रेस रैंक, पूर्व छात्रों की ओर से सुझाई गई रैंक, महिला प्राध्यापक, महिला छात्राओं की हिस्सेदारी, विदेशी प्राध्यापक, विदेशी विद्यार्थी , फैकल्टी डॉक्टरेट सहित के २० मानकों को आधार में लिया जाता है।
फ्रांस सिंगापुर की इंसेड संस्थान रैंकिंग में पहले स्थान पर है। लंदन बिजनेस स्कूल दूसरे स्थान पर है।

आईआईएम-ए ने लगाई १३ स्थान की छलांग
चारों ही आईआईएम में आईआईएम अहमदाबाद की बात करें तो ४८वीं रैंक पाई है। लेकिन बीते वर्ष २०२० की रैंकिंग से तुलना करें तो आईआईएम-ए ने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए १३ स्थान की छलांग लगाई है। २०२० में आईआईएम-ए ६१वें स्थान पर था। जबकि चारों ही आईआईएम में आईआईएम बैंग्लुरू ३५वें स्थान के साथ इस वर्ष रैंकिंग में टॉप पर है लेकिन बीते वर्ष २०२० की तुलना में ८ पायदान खिसका है। २०२० में बैंग्लुरू २७वें स्थान पर था। आईआईएम कोलकाता ने भी बीते वर्ष २०२० की तुलना में दो पायदान की गिरावट दर्ज की है। २०२० में कोलकाता ४२वें स्थान पर था इस वर्ष यह ४४वें पायदान पर है। आईआईएम इंदौर ने २०२१ की रैंकिंग में ९४वां स्थान पाया है।

Story Loader