
Ahmedabad. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आज के वैश्विक परिदृश्य पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एक देश दूसरे देश से लड़ रहा है। पड़ोसी दूसरे पड़ोसी से लड़ रहा है। इसका कारण विश्व भर में आध्यात्मिक चिंतन और गांधीवादी विचारों का अभाव है। आने वाली पीढ़ी महात्मा गांधी के बताए अहिंसा के रास्ते पर चल सके, इसके लिए ज़रूरी है कि विद्यापीठ की हर कक्षा में, किसी भी विषय के व्याख्यान के दौरान, पांच मिनट गांधीवादी दर्शन और अन्य महापुरुषों के जीवन पर चिंतन मनन किया जाए।
वे गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुजरात विद्यापीठमें प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों के शिक्षा के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे।
गुजरात विद्यापीठ के कुलाधिपति के तहत समारोह की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी कहते थे कि 'मेरा जीवन ही मेरा संदेश है'। किसी व्यक्ति के जीवन में इससे बड़ी पारदर्शिता और क्या हो सकती है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि यदि महादेव देसाई न होते, तो गांधी का जीवन दर्शन हम तक पूरी तरह से नहीं पहुंच पाता। ऐसे में यह आवश्यक है कि विद्यार्थी महादेव देसाई की तरह कर्मयोगी, धर्मात्मा और जितेंद्रिय बनें।
राज्यपाल ने बताया कि इस वर्ष लगभग 12 प्रांतों के विद्यार्थियों ने गुजरात विद्यापीठ में प्रवेश लिया है, जिससे प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या में रिकॉर्ड स्तर तक वृद्धि हुई है। अल्प अवधि में विद्यापीठ का कायाकल्प, स्वच्छता सहित गांधीवादी सिद्धांतों का दृढ़ पालन, शिक्षा जगत में चर्चा का विषय बन गया है।
राज्यपाल ने 1998 से हर साल विद्यापीठ के पूर्व छात्रों को समाज सेवा में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया जाने वाला महादेव देसाई समाज सेवा पुरस्कार प्रदान किए। वर्ष 2023 के लिए यह सम्मान भारतीबेन ओडेदरा को ग्रामीण सेवा एवं आदिवासी उत्थान के लिए, दिया गया। वर्ष 2024 के लिए अशोकभाई चौधरी को अनाथ एवं विस्थापित बच्चों की शिक्षा तथा ग्राम स्वराज की गतिविधियों के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया।
समारोह में पूर्व शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चूड़ास्मा और कुलपति डॉ. हर्षद पटेल की उपस्थिति में 'डिजी विद्यापीठ' वेब पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया। यह डिजिटल पहल विद्यापीठ को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ने और विद्यार्थियों एवं शिक्षा समुदाय के लिए ज्ञान के नए द्वार खोलने में सहायक होगी। कुलपति डॉ. हर्षद पटेल ने स्वागत भाषण दिया। डॉ. हिमांशु पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विद्यार्थी, ट्रस्टी, प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।
Published on:
10 Jul 2025 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
