
Gujarat: बीएसएफ के पश्चिमी कमान के विशेष महानिदेशक का गुजरात सीमान्त की सीमा चौकियों का दौरा
अहमदाबाद. बीएसएफ के विशेष महानिदेशक(पश्चिमी कमान) सुरेन्द्र पंवार ने गुजरात सीमान्त का दौरा किया। तीन दिनों के दौरे के दौरान गांधीनगर स्थित सीमान्त मुख्यालय में उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सामरिक विषयों एवं सीमा प्रबंधन के बारे में चर्चा की।
इस दौरे पर उन्होंने सीमा चौकी नाराबेट का दौरा किया तथा सीमा दर्शन प्रोजेक्ट के तहत जारी कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने सीमा सुरक्षा बल गुजरात तथा गुजरात सरकार की ओर से शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट की सराहना की। इस दौरान उन्होंने गुजरात सीमान्त की सीमा चौकियों का दौरा किया।
विशेष निदेशक पंवार ने सुरक्षा संबंधी एवं अन्य विकासात्मक कार्यों का अवलोकन किया। सीमा पर दौरे में वे सीमा प्रहरियों से मिले तथा सीमा चौकी पर जवानों के साथ रात बिताई। उन्होंने सीमा प्रहरियों की ओर से सभी चुनौतियों का सामना करते हुए सीमा को अभेद्य रखने एवं उत्कृष्ट सीमा प्रबधंन के लिए उनकी सराहना की तथा उनका उत्साहवर्धन किया।
विशेष महानिदेशक ने सीमान्त मुख्यालय परिसर का दौरा किया। गुजरात सीमान्त के महानिरीक्षक जी एस मलिक ने गुजरात सीमांत क्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
पंवार ने सैनिक सम्मेलन में सभी सीमा प्रहरियों को अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए गुजरात सीमान्त के किए गए प्रयासों की सराहना की।
Published on:
15 Jul 2021 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
