2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांधीनगर पुलिस कमिश्नरेट में शामिल होंगे चांदखेड़ा, साबरमती और सोला के क्षेत्र

Gandhinagar police commissionerate, chandkheda, Sabarmati, sola area merger नए साल २०२१ से गांधीनगर में कमिश्नरेट शुरू करने की है योजना, गांधीनगर एसपी ने अहमदाबाद पुलिस आयुक्त से गांधीनगर में शामिल होने वाले क्षेत्रों का ब्यौरा मांगा

2 min read
Google source verification
गांधीनगर पुलिस कमिश्नरेट में शामिल होंगे चांदखेड़ा, साबरमती और सोला के क्षेत्र

गांधीनगर पुलिस कमिश्नरेट में शामिल होंगे चांदखेड़ा, साबरमती और सोला के क्षेत्र

अहमदाबाद. आगामी नए वर्ष २०२१ में गांधीनगर कमिश्नरेट को शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है, जिसके तहत अभी अहमदाबाद कमिश्नरेट में शामिल चांदखेड़ा थाने का पूरा क्षेत्र, साबरमती और सोला थाने के कुछ क्षेत्र गांधीनगर कमिश्नरेट में शामिल होंगे। इसके लिए गांधीनगर पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी पुलिस थानों और अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर गांधीनगर कमिश्नरेट में शामिल हो सकने वाले क्षेत्रों का ब्यौरा सौंपने को कहा है।
गांधीनगर पुलिस अधीक्षक की ओर से भेजे गए पत्र में बताया है कि गुजरात सरकार की ओर से ७ सितंबर २०२० को राज्य की राजधानी गांधीनगर में पुलिस कमिश्नरेट की रचना करने की मंजूरी दी है। इसके लिए नए पदों के सृजन को भी हरी झंड़ी दे दी है, जिस पर अब कार्य भी शुरू हो गया है।
गांधीनगर पुलिस अधीक्षक की ओर से कमिश्नरेट का नक्शा बनाने के लिए जारी किए निर्देश में बताया है कि गांधीनगर कमिश्नरेट में गांधीनगर के सभी थानों के अलावा अहमदाबाद के चांदखेड़ा का पूरा क्षेत्र, साबरमती और सोला थाना के भी कुछ क्षेत्र शामिल होंगे। कौन-कौन से क्षेत्र को अहमदाबाद कमिश्नरेट से विभाजित कर गांधीनगर कमिश्नरेट में शामिल किया जाना है उसका ब्यौरा कलोल पुलिस उपाधीक्षक को भेजने के लिए कहा गया है। गांधीनगर एलआईबी की ओर से गांधीनगर पुलिस कमिश्नरेट का नक्शा तैयार किया जा रहा है।
वैसे चांदखेड़ा थाना गांधीनगर पुलिस अधीक्षक के अधीन ही था उसे कुछ साल पहले ही अहमदाबाद पुलिस कमिश्नरेट में शामिल किया गया है। लेकिन अभी भी अदालती कामकाज गांधीनगर में ही होते हैं। अब जब गांधीनगर खुद कमिश्नरेट बनने जा रहा है तो एक बार फिर से चांदखेड़ा को गांधीनगर में शामिल करने की कवायद शुरू की गई है। वैसे सरदार पटेल रिंगरोड के आसपास के क्षेत्रों के गांधीनगर कमिश्नरेट में शामिल होने के आसार हैं। जो अभी चांदखेड़ा, साबरमती और सोला थाना क्षेत्र में आते हैं।

गांधीनगर कमिश्नरेट में होंगे दो जोन, चार डिवीजन
गांधीनगर कमिश्नरेट में दो जोन होंगे। जोन-1 और जोन-2। दोनों ही में डीसीपी स्तर के अधिकारी कमान संभालेंगे। चार डिवीजन होंगे। जिनमें एसीपी स्तर के अधीकारी नियुक्त रहेंगे। डिवीजन ए, बी, सी और डी होंगे। जोन-1 के तहत ए डिवीजन और बी डिवीजन होंगे। ए डिवीजन में कलोल सिटी, कलोल तहसील, माणसा, सांतेज थाना और बी डिवीजन में अडालज, चांदखेड़ा, सोला थाने होंगे। जोन-2 डीसीपी के तहत सी और डी डिवीजन होंगे। सी डिवीजन में सेक्टर-21, सेक्टर-7, इन्फोसिटी और पेथापुर थाने होंगे। डी डिवीजन में चिलोडा, दहेगाम, रखियाल, डभोडा थाने होंगे।

सचिवालय के लिए अलग टीम, क्राइम-ट्रैफिक, एडमिन
गांधीनगर कमिश्नरेट में सचिवालय की सुरक्षा के लिए अलग टीम बनाई गई है जिसकी जबावदेही डीसीपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है। उनके अधीन दो एसीपी भी अलग से होंगे। इसके अलावा डीसीपी क्राइम और ट्रैफिक तथा डीसीपी एडमिन-स्पेशल ब्रांच भी होंगे। इस लिहाज से अभी जहां गांधीनगर में एक डीसीपी (पुलिस अधीक्षक) के सिरे सुरक्षा का भार रहता था उसकी जगह अब गांधीनगर कमिश्नरेट बनने पर पांच डीसीपी स्तर के अधिकारी सुरक्षा की कमान संभालेंगे। गांधीनगर कमिश्नरेट को एक आईजी स्तर का अधिकारी भी बतौर कमिश्नर मिलेगा।