
Ahmedabad: गणेश विसर्जन के लिए 46 कुंडों की सुविधा,Ahmedabad: गणेश विसर्जन के लिए 46 कुंडों की सुविधा,Ahmedabad: गणेश विसर्जन के लिए 46 कुंडों की सुविधा
अहमदाबाद. गणेश महोत्सव को लेकर न सिर्फ श्रद्धालु बल्कि प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। 19 सितम्बर से शुरू होने वाले इस उत्सव को लेकर अहमदाबाद महानगरपालिका की ओर से 46 कुंड तैयार किए जा रहे हैं। इनमें लोग 28 सितम्बर तक गणेश की प्रतिमा का विसर्जन कर सकेंगे।
शहर के विविध भागों में तैयार किए जा रहे कुंडों में सबसे अधिक 13 पश्चिम जोन हैं। जबकि मध्य जोन में नौ, उत्तर पश्चिम जोन में नौ, उत्तर जोन में छह, दक्षिण जोन में पांच और पूर्व जोन में पांच कृत्रिम कुंड तैयार किए जा रहे हैं। भगवान गणेश की बड़ी छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन करने में मदद के लिए फायर ब्रिगेड के जवान भी तैयार कर दिए गए हैं। अधिकारी और कर्मचारियों समेत 263 सदस्यों की टीम तैनात की जाएगी। इन कुंडों पर क्रेन के अलावा प्राथमिक अन्य सुविधाएं भी की जाएंगी।
साथ ही विसर्जन के दिन शाहीबाग, जमालपुर, पालडी, टाउन हॉल, वाडज और तिलकबाग में स्वागत स्टेज की भी व्यवस्था की जा रही है।
स्पर्धा का भी आयोजनमहानगरपालिका के अनुसार महोत्सव के दौरान इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा, स्वच्छता और पार्किंग की व्यवस्था का श्रेष्ठ आयोजन करने करने के संबंध में लोकमान्य ट्रॉफी और इको फ्रेंडली गणेशोत्सव प्रोत्साहन स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रतिजोन के आधार पर इनाम वितरण किया जाएगा।
Published on:
15 Sept 2023 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
