28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

अहम पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराएगी गरवी गुजरात यात्रा ट्रेन, रेल मंत्री ने दिखाई झंडी

एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत भारत गौरव डिलक्स एसी ट्रेन दिल्ली से रवाना स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, सोमनाथ, द्वारका, गांधीआश्रम, अडालज की वाव, अक्षरधाम, सूर्य मंदिर, रानी की वाव की कर सकेंगे यात्रा

Google source verification

अहमदाबाद. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन को गरवी गुजरात यात्रा के लिए दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना किया। केंद्रीय कृषि मंत्री पुरषोत्तम रूपाला, केंद्रीय संचार राज्यमंत्री देवूसिंह चौहाण भी मौजूद थे।

वैष्णव ने कहा कि गुजरात के प्रमुख तीर्थ और विरासत स्थलों यानी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, चांपानेर, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, बेट द्वारका, अहमदाबाद के गांधी आश्रम, अहमदाबाद के समीप अडालज की वाव, गांधीनगर स्थित अक्षरधाम, महेसाणा में मोढेरा स्थित सूर्य मंदिर और पाटण मेंं रानी की वाव जैसे स्थलों का यह यात्रा ट्रेन भ्रमण कराएगी।

ट्रेन में फस्र्ट एसी के 4 और सेकंड एसी के 2 कोच हैं। 8 दिनों में 3500 किलोमीट यात्रा करवाई जाएगी। ट्रेन में सुसज्जित पेंट्री कार और दो रेल रेस्तरां शामिल हैं। इसमें 156 पर्यटक सवार हो सकते हैं। पर्यटक इस ट्रेन में गुरुग्राम, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा और अजमेर रेलवे स्टेशनों पर भी चढ़/उतर सकते हैं। भारत और दुनिया के लोगों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शानदार ऐतिहासिक स्थानों को प्रदर्शित करने के लिए यह गरवी गुजरात यात्रा सरकार की एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना की तर्ज पर 17वां सर्किट है। अब तक 16 भारत गौरव सर्किट स्थापित किए गए हैं।

रेल मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की ओर से इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। स्टेट ऑफ आर्ट डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में कोचों में शॉवर क्यूबिकल्स, सेंसर आधारित वॉशरूम फंक्शन, फुट मसाजर सहित कई विशेषताएं हैं। ट्रेन में प्रत्येक कोच के लिए सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड की सुरक्षा सुविधाओं को बढ़ाया गया है और पूरी ट्रेन में इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है।