
सूरत व वलसाड से 1863 किलोग्राम शंकास्पद घी-तेल बरामद
खाद्य और औषध नियंत्रण विभाग (एफडीए) की टीम ने सूरत और वलसाड से 6.24 लाख रुपए का 1863 किलोग्राम घी और तेल का शंकास्पद जत्था जप्त किया है। इन जत्थों के अलग-अलग नौ नमूने लेकर खाद्य और औषध विभाग जांच कर रहा है।
खाद्य और औषध नियंत्रण विभाग के आयुक्त डॉ. एच.जी. कोशिया ने कहा कि सूरत और वलसाड में खाद्य और औषध नियंत्रण विभाग के अधिकारियों यह कार्रवाई की। यहां से 1863 किलोग्राम शंकास्पद घी-तेल जप्त किया गया। यह कार्रवाई वलसाड में श्रीशक्ति ऑयल मिल में की गई, जहां सरसौं के तेल और राइस ब्रान के पांच नमूने मालिक निमेष अग्रवाल की मौजूदगी में लिए गए। वहीं बाकी 1024.19 किलोग्राम जत्था जप्त किया गया। इसके अलावा सन एग्रो फुड्स में रायडा तेल और राइस तेल का शंकास्पद जत्था मिला। यहां से दो नमूने मालिक नारणभाई नंदा की मौजूदगी में लिए गए। सूरत कॉर्पोरेशन क्षेत्र में सोना के बरख वाली 24 कैरेट मिठाई मैजिक, की जांच की गई। वीआरसी टेस्ट बेस्ट देशी घी ब्रांड के शंकास्पद घी का नमूना लिया।
दुकान मालिक ब्रिज किशोर मिठाईवाला ने अधिकारियों को पूछताछ में हॉलसेलर का नाम बताया, जहां जांच की गई तो सूरत के रामपुरा में मिल्को फुड्स बंद हालत में मिली। यहां रातभर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने निगरानी कर जिम्मेदारी व्यापारी कपिल प्रवीणचन्द्र मेम्बर की मौजूदगी में बाकी 1,82,236 रुपए का 314.2 किलोग्राम जत्था जप्त किया गया। यदि खाद्य सामग्री अखाद्य पाई जाती है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
09 Nov 2023 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
