
गुजरात विधानसभा
गांधीनगर. गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकर चौधरी ने शनिवार को कहा कि विधानसभा की गरिमा बनाए रखने को सदस्य सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने साबरकांठा जिले के इडर से भाजपा विधायक रमणलाल वोरा की ओर से खेद व्यक्त करने पर यह बात कही। दरअसल, शनिवार को विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे व अंतिम दिन 4 मुद्दों को लेकर विधानसभा के पटल पर कागजात रखे जाने के बाद वोरा ने शुक्रवार को रखे गए प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के बारे में कहा कि जो भी शब्द उन्होंने उसमें नियमों का पालन करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से कहे गए शब्द को रद्द करें, भूल हुई तो माफी मांगता हूं। इस पर अध्यक्ष चौधरी ने वोरा से कहा कि वे बुजुर्ग हैं और उनसे बहुत कुछ सीखा है। इसलिए इसमें माफी मांगने का कोई अर्थ नहीं है। संसदीय कार्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने अध्यक्ष से कहा कि गरिमा बनाए रखने के लिए नियम के अनुसार रक्षण दिया जाए।
जितनी ज्यादा जानकारी देंगे, सदस्य उतने अधिक सवाल करेंगे....
विधानसभा अध्यक्ष चौधरी ने उच्च शिक्षा मंत्री ऋषिकेश पटेल की ओर से गुजरात पब्लिक यूनिवर्सिटी विधेयक-2023 पेश करते समय विधेयक के बारे में विस्तार से जानकारी दिए जाने पर कहा कि वे अध्यक्ष के रूप में सलाह दे रहे हैं कि जितनी ज्यादा जानकारी देंगे, सदस्य उतने अधिक ही सवाल करेंगे। हालांकि पटेल ने विधेयक के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मंत्री नहीं, मेरे बुजुर्ग हैं... मोढवाडिया
पोरबंदर से कांग्रेस विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने गुजरात पब्लिक यूनिवर्सिटी विधेयक पर अपने विचार व्यक्त करते हुए भाजपा विधायक रमणलाल वोरा के टोकने पर कहा कि वे शिक्षा मंत्री भी नहीं हैं, मंत्री भी नहीं हैं, मेेरे बुजुर्ग हैं। दरअसल, वोरा ने कहा कि मोढ़वाडिया पब्लिक या प्राइवेट यूनिवर्सिटी के संबंध में बोल रहे हैं, यह स्पष्ट करें। उच्च शिक्षा मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि वोरा शिक्षा मंत्री के रूप में अनुभव बता रहे हैं।
नाम बताएं या शब्द वापस लें... हार्दिक पटेल
पाटण से कांग्रेस विधायक किरीट पटेल ने गुजरात पब्लिक यूनिवर्सिटी विधेयक पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा विधायकों को इंगित करते हुए कहा कि सामने बहुत से सदस्य बैठे हैं जो परीक्षा दिए बिना ही डिग्री प्राप्त हैं। इस पर आपत्ति जताते हुए विरमगाम से भाजपा विधायक हार्दिक पटेल ने पाटण से कांग्रेस विधायक किरीट पटेल को कहा कि नाम बताएं या शब्द वापस लें। अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे रमणलाल वोरा ने भी मजाकिया अंदाज में कहा कि ऐसा दोनों तरफ है। हार्दिक ने कहा कि किरीट पटेल सदस्यों का अपमान कर रहे हैं और यदि उन्हें नाम की जानकारी हो तो दें। इस पर किरीट ने कहा कि बहुत बैठे हैं, लेकिन वे अपने शब्द वापस लेते हैं। कांग्रेस विधायक दल के उप नेता शैलेष परमार ने कहा कि इसे रेकार्ड से हटवा लें। वोरा ने कहा कि रेकार्ड से हटवाने की जरूरत नहीं है, किरीट पटेल ने अपने शब्द वापस ले लिए हैं।
कांग्रेस विधायक ने माना आभार
कांग्रेस विधायक किरीट पटेल ने गुजरात पब्लिक यूनिवर्सिटी विधेयक पर चर्चा की शुरुआत में कहा कि वे पहली बार विद्या सहायक बने थे तब रमणलाल वोरा शिक्षा मंत्री थे। बाद में सरकार ने विद्या सहायकों को शिक्षक बनाया, तब वे भी शिक्षक बने। सत्ता पक्ष के विधायकों ने इस पर कहा कि पटेल इसका आभार तो मानें, जवाब में किरीट पटेल ने इसके लिए आभार माना।
Published on:
16 Sept 2023 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
