18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Godhra Drone Camera आकाश में ड्रोन कैमरा दिखाई देने से ग्रामीण भयभीत

गोधरा तहसील के नंदीसर और टिंबा गांव के आसपास पश्चिमी क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से ड्रोन कैमरे Drone Camera दिखाई दे रहे हैं

2 min read
Google source verification
Godhra Dron Camera आकाश में ड्रोन कैमरा दिखाई देने से ग्रामीण भयभीत

Godhra Dron Camera आकाश में ड्रोन कैमरा दिखाई देने से ग्रामीण भयभीत

दाहोद. पंचमहाल जिले की गोधरा तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में रात के समय आकाश में ड्रोन कैमरा दिखाई देने से ग्रामीण भयभीत हैं।

जानकारी के अनुसार गोधरा तहसील के नंदीसर और टिंबा गांव के आसपास पश्चिमी क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से ड्रोन कैमरे दिखाई दे रहे हैं।

इन 2 दिनों में यहां पर 4 ड्रोन कैमरे दिखाई दिए हैं। इससे भयभीत ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है।

वंथली नगर पालिका के भाजपा के दो सदस्य अयोग्य घोषित
राजकोट. जूनागढ़ जिले के वंथली सेवा सदन के भाजपा के दो सदस्यों को अयोग्य घोषित किया गया है। इन दोनों सदस्यों प्रमोद वाणवी और झांझी हुण ने नगर पालिका के प्रमुख के चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के बदले कांग्रेस प्रत्याशी को वोट दिया था। पार्टी के मेेंडेट के विरुद्ध मतदान देने पर अमीना अगवा ने गांधीनगर स्थित विभागीय अधिकारी को लिखित जानकारी दी थी। इसके तहत अधिकारी दिलीप रावल ने वंथली पालिका में भाजपा के सिम्बॉल पर चुने गए प्रदीप वाणवी और झांझी हुण की सदस्यता को अयोग्य घोषित करने का आदेश जारी किया है।

मोरबी के आंदरणा गांव में बिजली करंट से भैंस की मौत
राजकोट. मोरबी जिले के आंदरणा गांव में बिजली का करंट लगने से एक भैंस की मौत हो गई। जबकि चार अन्य भैंस झुलस गईं। पीजीवीसीएल की लापरवाही से भैंस की मौत पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
इस संबंध में बताया गया कि मोरबी के आंदरणा गांव के समीप कई भैंस हरा चारा खा रहीं थीं। यहां बिजली का तार टूट कर जमीन पर पड़ा था। तार में करंट प्रवाहित होने से समीप घास चर रही भैंस चपेट में आ गईं। पांच भैसों को करंट लगा, जिसमें पशुपालक गोपाल बांभवानी की एक भैंस की मौत हो गई। खुला बिजली तार जमीन पर होने से यह दुर्घटना घटी। इसे लेकर पशुपालकों और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।