11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अब सोने की साइकिल का भी लुत्फ उठा सकेंगे

gold plated, cycle, gold man, purchase, Gujarat news, : अहमदाबाद के उद्यमी ने तैयार की गोल्ड प्लेटेड साइकिल, गोल्ड मैन ने खरीदी

less than 1 minute read
Google source verification
अब सोने की साइकिल का भी लुत्फ उठा सकेंगे

अब सोने की साइकिल का भी लुत्फ उठा सकेंगे

गांधीनगर. गोल्ड प्लेटेड कार के बाद अब गोल्ड प्लेटेड साइकिल की सवारी का लुत्फ उठाया जा सकेगा। ये गोल्ड प्लेटेड साइकिलें इलेक्ट्रिक से चलती है, जिसे अहमदाबाद के उद्यमी धीरल मिस्त्री ने तैयार की है। ऐसी विद्युत चालित तीन साइकिलें तैयार की गई है, जिसमें सात तोला सोने का इस्तेमाल किया गया है।
इन साइकिल में टायर को छोड़कर सब कुछ गोल्ड प्लेटेड हैं। ये साइकिल पुणे सनी वाघचुरे और संजय गुज्जर ने खरीदी है, जो गोल्ड मैन के तौर पर जाने जाते है। ये ऐसी साइकिलें हैं, जिसमें वाईफाई, म्युजिक प्लेय और ट्रेकर जैसी सुविधाएं हैं, जो साठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जा सकती हैं।

साइकिल में लगा सात तोला सोना

ये साइकिलें बनाने वाले अहमदाबाद के उद्यमी धीरल मिस्त्री बताते हैं कि इंजीनियरिंग करने के बाद हमेशा कुछ नया करने की इच्छा थी। ऐसे में विचार करते-करते मन में सोने की साइकिल बनाने की इच्छा हुई। कोरोना काल में गया कि लोग अपने स्वास्थ्य की देखभाल को लेकर काफी सतर्क हो रहे है ंऔर साइकिल का इस्तेमाल काफी बढ़ा है। इसके चलते साइकिलों में नई-नई तकनीकें विकसित की। इसके साथ ही सोने की साइकिल बनाने का मौका मिला। ये साइकिलें पहली बार बनाई हैं, जिसमें हमने सात तोला सोने का उपयोग किया है।

साइक्लिंग के प्रति करेंगे जागरुक

पुणे से आए सनी वाघचुरे और संजय गुज्जर ये गोल्ड प्लेटेड साइकिलें खरीदने अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने कहा कि इन गोल्ड प्लेटेड साइकिल का उपयोग अलग -अलग इवेन्ट में किया जाएगा। इसके जरिए लोगों को साइक्लिंग करने का संदेश पहुंचाने का प्रयास करेंगे। कोरोना काल में लोगों को समझ में आ गया है कि स्वस्थ रहेंगे तो जीवन आसानी बन सकेगा। लोगों को साइक्लिंग के लिए प्रेरित करेंगे। साइकिलों में टायर को छोड़कर सब कुछ गोल्ड प्लेटेड हैं। दोनों ही साइकिलों की लागत सात लाख रुपए है।