
Gujarat: गुजरात विद्यापीठ का फिर औचक निरीक्षण करने पहुंचे राज्यपाल
Governor Acharya Devvrat again at Gujarat Vidyapith for inspection
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शुक्रवार को एक बार फिर गुजरात विद्यापीठ परिसर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने हॉस्टल एवं शैक्षणिक भवनों की छतों को देखा जहां मलबा व अनावश्यक सामान कबाड़ हालत में पाया। इस स्थिति को देखकर व्यत्थि हुए राज्यपाल ने तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए।
राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के उच्च आदर्शों के साथ स्थापित किए गए परिसर में गंदगी नहीं होनी चाहिए। प्राकृतिक दृष्टि से इतने सुंदर परिसर में वे विचारों तथा व्यवहार में घर कर चुके आलस्य की गंदगी देख रहे हैं। राज्यपाल ने छतों और परिसर की सभी जगहों पर सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वे इस परिसर में बारबार आते रहेंगे। इस मौके पर उन्होंने विद्यर्थियों की समस्याओं को जाना और उन्हें व्यसनों से दूर रहने तथा व्यायाम और खेलकूद की सलाह दी। इस मौके पर विद्यापीठ के कुलनायक डॉ. राजेन्द्र खिमाणी तथा प्रभारी कुलसचिव डॉ. निखिल भट्ट भी मौजूद रहे।
Published on:
13 Jan 2023 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
