
अब रेडियो केे जरिए भी गांधी विचार को लोगों तक पहुंचाएगी गुजरात विद्यापीठ
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ओर से स्थापित गुजरात विद्यापीठ अब गांधी के सत्य, अहिंसा के विचार को रेडियो के जरिए भी जन-जन तक पहुंचाएगी। इसके लिए गुजरात विद्यापीठ ने वैष्णवजन-स्पंदन गांधी विचार के नाम से इंटरनेट रेडियो शुरू करने का निर्णय किया है।
गुजरात विद्यापीठ के कुलाधिपति व राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गुरुवार को इस इंटरनेट रेडियो का शुभारंभ कराया। इसका लोगो जारी किया। रेडियो की पहुंच देस व विदेश में बड़ी आबादी तक है। उसे देखते हुए जनसंचार के इस माध्यम के जरिए भी गांधी विचार को जन जन तक पहुंचाने की यह पहल की गई है।
विद्यापीठ के कुलनायक डॉ.हर्षद पटेल ने बताया कि विद्यापीठ के विद्यार्थी ही इसके रेडियो जॉकी होंगे। आरजे की चयन प्रक्रिया एक दो दिन में शुरू होगी। दांडी मार्च दिवस 12 मार्च से इस रेडियो को विधिवत रूप से दैनिक स्तर पर शुरू किया जाएगा। 24 घंटे इसे कार्यरत करने की योजना है, फिलहाल सुबह सात से आठ बजेे के दौरान एक घंटे के कार्यक्रम प्रसारित होंगे। इसकी लिंक गुजरात विद्यापीठ की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी, जहां से देश-विदेश में कहीं भी बैठे व्यक्ति इस इंटरनेट रेडियो से गांधी विचार से जुड़ सकेंगे।
राज्यपाल ने गुरुवार को गांधी साहित्य प्राप्त करने के इच्छुक पाठकों को गांधी साहित्य सरलता से उपलब्ध कराने को विद्यापीठ प्रवेशद्वार आश्रम रोड पर पुस्तक भंडार का शुभारंभ कराया। उन्होंने नई शिक्षा नीति के तहत तैयार किए गए विद्यापीठ के नए पाठ्यक्रम को जारी किया। उसकी पाठ्यपुस्तकों का विमोचन किया। विद्यापीठ में स्वच्छता अभियान चलाया। विद्यापीठ के ट्रस्टी भूपेन्द्रसिंह चूडास्मा, हसमुख पटेल, दिलीप ठाकर, कुलनायक, कार्यकारी कुलसचिव व अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।
विद्यापीठ के कुलाधिपति रह चुके मोरारजी के नाम पर सभागृह का नाम
29 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री व गुजरात विद्यापीठ के कुलाधिपति रह चुके मोरारजी देसाई की विद्यापीठ में जयंती मनाई गई। उनके नाम पर विद्यापीठ के मुख्य सभागार का नाम मोरारजी देसाई मंडपम् रखा गया है। राज्यपाल देवव्रत ने कहा कि भारतरत्न और पाकिस्तान के सर्वोच्च सम्मान 'निशान ए पाकिस्तान' दोनों सर्वोच्च सम्मान मिले हों, ऐसी एकमात्र विरल विभूति मोरारजी देसाई दृढ़ इच्छाशक्ति वाले थे। प्राकृतिक चिकित्सा के हिमायती थे। वे प्रमाणिकता, आध्यात्मिकता, चिंतन से जीवन जिये।
Published on:
29 Feb 2024 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
