
दोपहर 2 बजे तक खुलने लगा जामनगर का ग्रेन मार्केट
जामनगर. शहर के व्यस्ततम और थोक सामानों की बिक्री वाला एक मात्र ग्रेन मार्केट बुधवार से सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक खुलने लगा है। इसे लेकर व्यापारियों में खुशी का माहौल है।
विदित है कि हाल ही में ग्रेन मार्केट स्थित एक बैंक की शाखा का कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद से ही प्रशासन की ओर से पूरे ग्रेन मार्केट को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया था। मार्केट के व्यापारियों का कहना था कि किसी एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से क्षेत्र की सभी दुकानों को बंद नहीं कराया जा सकता है।
गत मार्च महीने से लॉक डाउन की वजह से पूरा मार्केट पहले से ही बंद चल रहा था। अनलॉक के बाद व्यापारियों ने अभी धीरे धीरे व्यवसाय जमाना शुरू किया ही था कि क्षेत्र के एक बैंक की शाखा का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद पूरे क्षेत्र को ही कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया था। मंगलवार को व्यापारी महामंडल के सदस्यों ने खुद निर्णय लिया था कि बुधवार से सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन करते हुए दुकानों को 6 घंटों के लिए खोला जाएगा। दोपहर के बाद पूरा बाजार एकदम से सुनसान देखा गया।
Published on:
25 Jun 2020 12:54 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
