
12वीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को स्कूलों से लेना होगा पूरक परीक्षा का प्रवेश पत्र
अहमदाबाद. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की ओर से 25 अगस्त से शुरू हो रहीं 12वीं विज्ञान संकाय की पूरक परीक्षा के प्रवेश पत्र विद्यार्थियों को संबंधित स्कूल से लेने होंगे।
जीएसईबी ने प्रवेश पत्र (हॉल टिकट) को लेकर सोमवार को निर्देश जारी किए है। इसके तहत सोमवार से ही स्कूल पूरक परीक्षा के विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र स्कूल के रजिस्टर मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। उस प्रवेश पत्र पर विद्यार्थियों के पूरक परीक्षा के विषयों को सुनिश्चित करके उस पर विद्यार्थी का फोटो लगाकर उस पर विद्यार्थी, उसके वर्ग शिक्षक के हस्ताक्षर करवाने के बाद स्कूल के प्राचार्य के हस्ताक्षर एवं स्कूल की मुहर लगवानी होगी। परीक्षार्थी को कोरोना संक्रमण के माहौल में परीक्षा के दौरान किस प्रकार की सावधानी रखनी है उसकी सूचना भी प्रवेश पत्र के साथ विद्यार्थी को देनी होगी।
यदि किसी विद्यार्थी के पूरक परीक्षा के विषय के मामले में कोई समस्या है तो स्कूल प्रबंधन बोर्ड की विज्ञान संकाय शाखा का संपर्क कर सकता है। 12वीं विज्ञान संकाय में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी २५ अगस्त से शुरू होने जा रहीं पूरक परीक्षा में शिरकत करेंगे।
Published on:
17 Aug 2020 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
